अब बैंगलोर में बनेंगे आईफोन, जून से शुरू होगा काम

जून से बैंगलोर में तैयार किए जाएंगे मेड इन इंडिया आईफोन।

By Agrahi
|

अब जल्द ही एपल के पास होंगे 'मेड इन इंडिया' आईफोन। इन आईफोन को बैंगलोर में बनाया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने एक रिलीज़ जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है। इस रिलीज़ में सरकार ने एपल के कमर्शियल मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन का स्वागत किया है।

अपने लैपटॉप की रैम बढ़ाएं इन आसान 5 स्टेप्स में!अपने लैपटॉप की रैम बढ़ाएं इन आसान 5 स्टेप्स में!

अब बैंगलोर में बनेंगे आईफोन, जून से शुरू होगा काम

इससे पहले एपल ने दिसंबर में बैंगलोर को असैमब्लिंग यूनिट बनाने के लिए चुन लिया था, हालाँकि उस समय न तो सरकार ने इस बात की पुष्टि की थी न ही एपल की ओर से इसकी कोई जानकारी दी गई थी। अब कर्नाटक के आईटी मिनिस्टर प्रियंक खड्गे ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है।

तो ऐसा दिखेगा श्याओमी एमआई6, अब आईफोन की होगी छुट्टीतो ऐसा दिखेगा श्याओमी एमआई6, अब आईफोन की होगी छुट्टी

अब बैंगलोर में बनेंगे आईफोन, जून से शुरू होगा काम

अब भारत ऐसा तीसरा देश है जहां एपल आईफोन का निर्माण किया जाएगा। इससे यह भी कहा जा सकता है कि भारत एपल के लिए एक बड़ा कारोबार वाला देश है। खैर यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत में एपल आईफोन को कितनी तवज्जो दी जाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple will manufacture iPhones in India at Bangalore. Read more in Detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X