4 दिन में आसुस ने बेचें 40,000 हैंडसेट

By Rahul
|

ताइवानी हैंडसेट मेकर आसुस ने 4 दिनों के अंदर 40,000 नए आसुस हैंडसेट बेच डाले। आसुस ने भारत में हाल ही में अपनी नई जेन सीरीज लांच की है जिसमें जेनफोन 4, जेनफोन 5, जेनफोन 6 शामिल हैं। नए स्‍मार्टफोन की सेल के बारे में जानकारी देते हुए आसुस इंडिया के कंट्री मैनेजर और रीजनल हेड पीटर चंग ने कहा नए जेनफोन भारतीय उपभोक्‍ताओं को काफी पसंद आए है हमें उम्‍मीद है आगे भी उपभोक्‍ता आसुस डिवाइसेस को पंसद करेंगे।

जेनफोन 4- 5999 रुपए
जेनफोन 4.4- 6999 रुपए
जेनफोन 5- 9999 रुपए
जेनफोन 5- 16 जीबी- 16999 रुपए
जेनफोन 6- 16999 रुपए

आसुस जेनफोन 5

आसुस जेनफोन 5

5 इंच की कैपेसिटिव मल्‍टीटच स्‍क्रीन
1280 x 720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
कॉरनिंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन
एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
ड्युल सिम सपोर्ट
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, लिड फ्लैश
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
8 जीबी और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
3जी, वाईफाई
4.0 ब्‍लूटूथ, जीपीएस
21100 एमएएच बैटरी

आसुस जेनफोन 4

आसुस जेनफोन 4

4 इंच की स्‍क्रीन
डब्‍लूवीजिए टीएफटी कैपेसिटिव स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर इंटल एटम Z2520 प्रोसेसर
1 जीबी रैम
एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस (किटकैट अपग्रेड )
5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ लिड लाइट
फ्रंट फेसिंग कैमरा
8 जीबी और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी
ड्युल सिम
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन
1600 एमएएच लीथियम बैटरी

आसुस जेन फोन 6
 

आसुस जेन फोन 6

6 इंच की कैपेसिटिव मल्‍टीटच स्‍क्रीन
1280 x 720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
2 गीगाहर्ट ड्युल कोर इंटल प्रोसेसर
एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस (किटकैट अपग्रेड)
ड्युल सिम
13 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, लिड फ्लैश
2मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
3300 एमएएच बैटरी

आसुस जेनफोन सीरीज

आसुस जेनफोन सीरीज वीडियो

 
English summary
Asus took the wraps off its new ZenFone series of smartphones ZenFone 4, ZenFone 5, and ZenFone 6 last week in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X