आसुस ने कर ली है तैयारी, भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होगा जेनफोन 3एस मैक्स

आसुस जेनफोन 3एस मैक्स 7 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च।

By Agrahi
|

ताईवानी कंपनी आसुस ने लेटेस्ट स्मार्टफोन जेनफोन 3एस मैक्स को भारत में लॉन्च की तैयारी कर ली है। कंपनी इस फोन को 7 फरवरी को भारत में पेश करेगी। इस लॉन्च के दौरान कंपनी फोन की उपलब्धता और कीमत दोनों की ही जानकारी दे सकती है। नया आसुस जेनफोन 3एस मैक्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकेगा।

लावा एक्स41+ बजट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,999 रुपएलावा एक्स41+ बजट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,999 रुपए

आसुस ने कर ली है तैयारी, भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होगा जेनफोन 3एस मैक्स

आसुस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन जेनफोन 3एस मैक्स में दमदार 5000mAh बैटरी दी है, यह फोन की सबसे बड़ी खासियत है। इस फोन के ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। फिलहाल कीमत की कोई जानकारी नहीं है। आसुस का यह फोन एंड्रायड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

आसुस ने कर ली है तैयारी, भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होगा जेनफोन 3एस मैक्स

फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है, इसमें बिल्ट-इन ब्लूलाइट फ़िल्टर है। जेनफोन 3एस मैक्स में एल्युमीनियम मेटल बॉडी दी गई है। यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है, फिंगरप्रिंट फोन के होम बटन में दिया गया है। जो कि कंपनी के अनुसार केवल 0.5 सेकंड्स में फोन को अनलॉक कर सकता है।

2017 में लांच हो सकता है लिनोवो का नया स्‍मार्टफोन2017 में लांच हो सकता है लिनोवो का नया स्‍मार्टफोन

आसुस ने कर ली है तैयारी, भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होगा जेनफोन 3एस मैक्स

आसुस जेनफोन 3एस मैक्स में मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा कोर, 1.5 GHz प्रोसेसर दिया है। फोन की रैम 3जीबी की है, इसकी इंटरनल मैमोरी 32जीबी की है। फोन की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

आसुस ने कर ली है तैयारी, भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होगा जेनफोन 3एस मैक्स

आसुस के इस नए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर, ड्यूल एलईएड रियल टोन फ़्लैश दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। साथ ही 5000mAh की बड़ी बैटरी की वजह से यह एक पॉवर बैंक की तरह भी काम कर सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus zenfone 3s max all set for India launch on 7th February. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X