150 देशों में 'रैनसमवेयर' साइबर अटैक, भारत में भी बंद हुए एटीएम!

दुनिया के कई देशों में साइबर अटैक हुआ है, जिसके चलते भारत में भी एटीएम बंद कर दिए गए हैं।

By Agrahi
|

दुनियाभर के करीब 100 से अधिक देशों पर साइबर अटैक हुआ है। इस अटैक के चलते भारत में सोमवार को कई एटीएम बंद कर दिए गए हैं। हालाँकि सरकार इस पर करीबी से नज़र बनाए हुए है। लेकिन फिलहाल बचाव के लिए एटीएम का बंद कर देना ठीक माना गया है।

 
150 देशों में 'रैनसमवेयर' साइबर अटैक, भारत में भी बंद हुए एटीएम!

हालाँकि इस पर आरबीआई का कहना है कि एटीएम बंद करने जैसे कोई भी निर्देश नहीं दिए गए हैं। फिलहाल केवल एडवाइजरी जारी की गई है। कहा जा रहा है कि बंद किए गए यह एटीएम खतरा टलने के बाद ही खोले जाएंगे।

 
150 देशों में 'रैनसमवेयर' साइबर अटैक, भारत में भी बंद हुए एटीएम!

'रैनसमवेयर' वायरस आपके फाइल्स को लॉक कर देता है। इसके बाद इन फाइल्स को तभी अनलॉक किया जा सकता है जब आप डिमांड की गई राशि चुका दें। इससे कई तरह का नुकसान हो सकता है।

कई बैंक्स ने एतिहात बरतते हुए एटीएम बंद कर दे हैं। इसके चलते लोगों को एक बार फिर कैश की किल्लत हो सकती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप कैशलेस पेमेंट विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आप कई डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा देने वाली सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

पेटीएम्, फ्रीरिचार्ज जैसे ई वॉलेट के जरिए आप कई भुगतान कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Atm in India are closed due to Ransomware Cyber attack in more than 100 countries. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X