15,000 रुपए से कम कीमत के 9 बेहतरीन टैबलेट

|

टैबलेट और स्‍मार्टफोन में क्‍या अंतर हो सकता है आप बता सकते हैं, टैब में फोन से बड़ी स्‍क्रीन होती है, फोन में छोटी इसके अलावा आजकल के टैबलेट और स्‍माटफोन के फीचरों में कोई खास अंतर नहीं र‍ह गया है। पहले टैब में वॉयस कॉल सपोर्ट नहीं होता था लेकिन अब मार्केट में कई वॉयस कॉल टैबलेट भरे पड़े हैं। यानी अब आप टैब को स्‍मार्टफोन की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

 

पढ़ें: सैमसंग एस के आ गए आखिरी दिन अब आएगा एफ का जमाना

लेकिन स्‍मार्टफोन और टैबलेट यूजरों की जरूरते अलग-अलग होती है जैसे अगर आप ज्‍यादातर ट्रेवल करते हैं तो टैबलेट को कैरी करना आपके लिए थोड़ा मुश्‍किल हो सकता है लेकिन वहीं अगर आप दिन भर बैठ की काम करते हैं तो टैबलेट की मदद से आप फोन और इंटरनेट सर्फिंग जैसे कई दूसरे काम कर सकते हैं। हम आपके लिए आज कुछ ऐसे टैबलेट लाए हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपए से कम हैं यानी अगर आप कालेज गोइंग युवा हैं या फिर आपका बजट ज्‍यादा नहीं हैं तो इन 10 टैब में से अपनी पसंद का टैबलेट खरीद सकते हैं।

पढ़ें: सिक्‍का हैं भारत के सबसे महंगे सीईओ, सालाना मिलेगी 30 करोड़ सेलरी

सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 3 नियो

सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 3 नियो

कीमत- 10299 रुपए
7 इंच की एलसीडी टच स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
3जी के साथ वॉयस कॉल सपोर्ट

डेल वेन्‍यू 7 टैबलेट

डेल वेन्‍यू 7 टैबलेट

कीमत- 10990 रुपए
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
3 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
वाईफाई सपोर्ट

लिनोवो आईडिया टैब ए 1000 टैबलेट
 

लिनोवो आईडिया टैब ए 1000 टैबलेट

कीमत- 8399 रुपए
0.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
1.2 गीगाहर्ट MTK8317 ड्युल कोर प्रोसेसर
2 जी वॉयसकॉलिंग सपोर्ट

सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 2 पी 31000

सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 2 पी 31000

कीमत- 15999 रुपए
एंड्रायड आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस
3जी और वाईफाई सपोर्ट
एंबेडेड रिसीवर
1 जीबी रैम
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
1 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर

 माइक्रोमैक्‍स फनबुक टॉक पी 362 टैबलेट

माइक्रोमैक्‍स फनबुक टॉक पी 362 टैबलेट

कीमत- 6750 रुपए
2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
7 इंच की टीएफटी कैपसिटिव टच स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
वाईफाई सपोर्ट
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

माइक्रोमैक्‍स फनबुक 3जी पी 560 टैबलेट

माइक्रोमैक्‍स फनबुक 3जी पी 560 टैबलेट

कीमत- 7890 रुपए
7 इंच की कैपेसिटिव टव स्‍क्रीन
2मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा
1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
वाईफाई सपोर्ट
एंड्रायड का 4.0.4 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा

एचसीएल मी वाई 3

एचसीएल मी वाई 3

कीमत- 10599 रुपए
3.2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
1 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
7 इंच की टीएफटी एलसीडी स्‍क्रीन
वाईफाई सपोर्ट
एंड्रायड 4.0.4 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
ड्युल सिम सपोर्ट

एचसीएल मी कनेक्‍ट 2जी 2.0 टैबलेट

एचसीएल मी कनेक्‍ट 2जी 2.0 टैबलेट

कीमत- 6499 रुपए
एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
1 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर
वाईफाई सपोर्ट
0.3 मेगापिक्‍सल कैमरा

लिनोवो आईडिया टैब ए 3000 टैबलेट

लिनोवो आईडिया टैब ए 3000 टैबलेट

कीमत- 15649 रुपए
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
वाईफाई
एंड्रायड जैलीबीन ओएस
ड्युल सिम सपोर्ट
7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
ड्युल सिम सपोर्ट
1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X