भारत में सैमसंग को बड़ा झटका, स्मार्टफोन हुआ बैन!

By Agrahi
|

सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी को भारतीय सरकार से एक बड़ा झटका लगा है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फ्लाइट में इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। कोई भी यात्री इस फोन को लेकर फ्लाइट में यात्रा नहीं कर पाएगा। विभाग के चीफ बीएस भुल्लर का कहना है कि 'यात्रियों को अपना फोन ऑफ करके ही कैरी करना होगा, यह सब सुरक्षा के लिहाज से किया गया है।'

सैमसंग का नया फ़ोन गैलेक्सी फोल्डर 2, दिखता भी खास और फीचर्स भी खाससैमसंग का नया फ़ोन गैलेक्सी फोल्डर 2, दिखता भी खास और फीचर्स भी खास

भारत में सैमसंग को बड़ा झटका, स्मार्टफोन हुआ बैन!

हाल ही में हुए कुछ घटनाओं के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में ब्लास्ट हो रहा है। जिसके बाद से ही कंपनी ने अपने सभी हैंडसेट वापस मंगवाए हैं। भारत सरकार भी इस तरह की किसी दुर्घटना से बचने के लिए यह कदम उठा रही है।

भारत में सैमसंग को बड़ा झटका, स्मार्टफोन हुआ बैन!

जियो यूज़र्स को जोर का झटका: अनलिमिटेड नहीं है डाटा लिमिट!जियो यूज़र्स को जोर का झटका: अनलिमिटेड नहीं है डाटा लिमिट!

भारतीय ऑर्डर्स से कुछ ही समय पूर्व अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उड़ान के दौरान हैंडसेट को न तो ऑन करने और न ही इसे चार्ज करने की की चेतावनी दी थी। अमेरिका में किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल को रोकने के लिए इस तरह की यह पहली चेतावनी है।

भारत में सैमसंग को बड़ा झटका, स्मार्टफोन हुआ बैन!

खत्म हुआ इंतजार, एपल ने लॉन्च किए आईफोन 7 और 7 प्लसखत्म हुआ इंतजार, एपल ने लॉन्च किए आईफोन 7 और 7 प्लस

आपको बता दें कि एयरलाइन्स ने पहले ही गैलेक्सी नोट 7 के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इनमें सिंगापुर एयरलाइन्स, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इनमें फोन को ऑन न करने की सख्त हिदायत दी गई है। वहीं कोरियाई एयर का ऐसा कोई प्लान नहीं है। गौरतलब है कि सैमसंग कोरियाई कंपनी ही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Big Shock for Samung DGCA bans galaxy note 7 on flights. Passengers having Samsung galaxy note 7 can not switch on the phone on flight.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X