200 साल भी कम पड़ेंगे बिल गेट्स को अपनी पूरी कमाई खर्चने में!

By Agrahi
|

आप एक दिन में कितने रुपए खर्च कर सकते हैं? हजारों रुपए, थोड़े ज्यादा हों तो लाख- दो लाख, या और ज्यादा भी कहो तो एक करोड़ रुपए, इससे ज्यादा खर्च करने की हम सोच भी नहीं सकते हैं।

200 साल भी कम पड़ेंगे बिल गेट्स को अपनी पूरी कमाई खर्चने में!

लेकिन फेमस और कामयाब टेक बिज़नस मैन बिल गेट्स एक दिन में करीब 6 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं। कुछ वर्ष पूर्व एक एनजीओ की रिपोर्ट में सामने आया था कि बिल गेट्स के पास इतना पैसा है कि वह उसे खर्च करने में उन्हें 218 साल लग जाएंगे। ये भी तब होगा जब वह एक दिन में 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।

200 साल भी कम पड़ेंगे बिल गेट्स को अपनी पूरी कमाई खर्चने में!
Photo Credit: weinventyou

सोर्स : Giphy

साल 2016 में 4.2 अरब डॉलर की गिरावट के बाद भी बिल गेट्स अमीर लोगों की सूची में 75 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में 1810 अरबपति हैं। बिल गेट्स लगातार तीसरे साल इस सूची में पहले स्थान पर हैं। बीते 22 साल में वह 17वीं बार इस सूची में पहले पायदान पर रहे हैं।

200 साल भी कम पड़ेंगे बिल गेट्स को अपनी पूरी कमाई खर्चने में!

इस लिस्ट में 84 भारतीयों को भी जगह मिली है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी 36वें स्थान के साथ शीर्ष पर है। मैगजीन ने मुकेश अंबानी को 20.6 अरब डॉलर (करीब एक लाख 39 हजार करोड़ रुपए) की कुल पूंजी के साथ सूची में 36वें स्थान पर रखा है।

भारत से इस सूची में जिन लोगों ने जगह बनाई है उनमें दिलीप सांघवी 44वें, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 55वें, एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 88वें स्थान पर हैं। इसके अलावा लक्ष्मी निवास मित्तल, गौतम अडानी, सावित्री जिंदल और एनआर नारायणमूर्ति भी इस सूची में शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bill Gates will take more than 200 years to spend his whole money. He is still on the top with 75 billion Dollar according to Forbes list.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X