ये सर्च इंजन अब आपको नेटसर्फिंग के पैसे देगा !

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, रिवॉर्ड प्रोग्राम में बिंग सर्च इंजन का इस्तेमाल वेब और ऐप दोनों में किया जा सकता है।

By Neha
|

दिग्गज सर्च इंजन गूगल को मुकाबला देने माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन Bing ने अपने यूजर्स को नेटसर्फिंग के बदले पैसे देने की घोषणा की है। कंपनी आपको इंटरनेट पर बिंग के सर्च इंजन से नेट सर्फिंग के बदले रिवॉर्ड देगी। बता दें कि कई सर्च इंजन गूगल को टक्कर देने के लिए बिंग पहले भी कई तरीके के फीचर्स लाती रही है, लेकिन नेटसर्फिंग के बदले पैसे देना काफी अलग स्कीम है।

ये सर्च इंजन अब आपको नेटसर्फिंग के पैसे देगा !

पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा, वॉट्सएप पर सबसे ज्यादा ये काम करते हैं भारतीय
माइक्रोसॉफ्ट के रिवॉर्ड प्रोग्राम सीधे-सीधे गूगल के यूजर्स को बांटना और अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाना चाहता है। बिंग की इस स्कीम में अगर आप दिन में बिंग पर 10 चीजों को सर्च करते हैं, तो इसके लिए आपको 60 पॉइंट्स दिए जाएंगे। बिंग सर्च इंजन यूज करने पर माइक्रोसॉफ्ट पॉइंट के तौर पर रिवॉर्ड देगा, जिसे पैसों में कंवर्ट किया जा सकेगा।

पढ़ें- देखना चाहते हैं गर्लफ्रेंड की फोन गैलरी में क्या है ? ट्राय कीजिए ये सिंपल ट्रिक्स

रिवॉर्ड पाने के लिए यूजर्स को अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से बिंग में लॉगइन करना होगा। इसके अलावा अगर यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर ऐप यूज करते हैं, तो ये पॉइंट्स डबल हो जाएंगे। बिंग के इस रिवॉर्ड प्रोग्राम में कई लेवल होंगे।

ये सर्च इंजन अब आपको नेटसर्फिंग के पैसे देगा !

पढ़ें- स्मार्टफोन बन जाएगा सीसीटीवी कैमरा, बस इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए

60 पॉइंट्स लेवल 1 यूजर्स के लिए होंगे। Level 1 यूजर्स के लिए होगा। लेवल एक को प्रमोट करके लेवल टू तक जाने के लिए एक महीने के अंदर यूजर को 500 पॉइंट कलेक्ट करने होंगे। इसके बाद आप लेवल 2 हो जाएंगे और हर दिन 150 प्वॉइंट्स कलेक्ट कर सकते हैं। इन प्वॉइंट्स को माइक्रोसॉफ्ट के प्राइज के लिए एक्स्चेंज किया जा सकता है।

पढ़ें- यूजर्स के लिए बंपर धमाका है वोडाफोन का रेड शील्ड प्लान !

बता दे कि फिलहाल दुनिया भर में सर्च इंजन मार्केट में गूगल 77.98 प्रतिशत शेयर के साथ नंबर एक पर है। गूगल के बाद दूसरे नंबर पर बिंग है, जिसके पास 7.8 परसेंट शेयर हैं। तीसरे नंबर पर चीन का सर्च इंजन बाईडू है।

 
Best Mobiles in India

English summary
in the past years google is winner of the search engine market but now bing is all set to give tough competetion to google. bing new reward program will give you money for internet surfing.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X