फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किया गया 'सेल्फी'

By Rahul
|

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा 2013 में 'वर्ड ऑफ द ईयर' घोषित किया गया शब्द 'सेल्फी' अब फ्रेंच डिक्शनरी 'ले पेटिट लराउसे' में भी शामिल कर लिया गया है। ले पेटिट लराउसे ने बताया है कि डिक्शनरी के 2016 संस्करण में 150 नए शब्द शामिल किए गए हैं।

 
फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किया गया 'सेल्फी'

पढ़ें: हवा से चार्ज होगा आपका फोन

 

समाचार पत्र 'टेलीग्राफ' के अनुसार फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किए गए इन नए शब्दों में 'सेल्फी' सर्वाधिक प्रभावी शब्द है।

डिक्शनरी में सेल्फी को परिभाषित करते हुए लिखा गया है, "विशेष तौर पर स्मार्टफोन की मदद से सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए खींची गई खुद की तस्वीर। ब्रिटेन में पहले से प्रचलित ऐसे शब्द जो इस बार फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किए गए, उनमें फोकासिया, बिरयानी, गोजी और वेगान शामिल हैं।

फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किया गया 'सेल्फी'

पढ़ें: जेड 9 मिनी लांच, नूबिया ने भारत में उतारा पहला स्‍मार्टफोन

इनके अलावा बिटकॉइन और कम्युनिटी मैनेजर शब्दों को भी फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किया गया है। इंटरनेट पर लॉगइन करने के लिए कई वेबसाइटों द्वारा उपयोगकर्ता की पहचान करने के लिए दिए गए नंबरों एवं शब्दों की सीरीज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द 'कैप्चा' को डिक्शनरी में जगह दी गई है।

तमाम फ्रेंच डिक्शनरियों में से ले पेटिट लराउसे सर्वाधिक प्रचलित है तथा समय के साथ न बदलने के लिए जाना जाता है। हालांकि जून, 2012 में कहा गया कि डिक्शनरी के 2013 के संस्करण में 'ट्विटर' शब्द को शामिल किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The words 'biryani' and 'selfie' have been included in the latest edition of one of the most famous French dictionaries, Le Petit Larousse, for the first time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X