इंटरनेट की दुनिया के कुछ चौंकाने वाले फैक्‍ट्स

|

इंटरनेट की दुनिया इतनी बड़ी है कि उसमें रोज हजारो बदलाव होते रहते हैं, ये एक तरह का नेटर्वक है जो लाखों किलोमीटर की दूरी भी चंद सेकेंडों में पूरी कर देता है। टेक्‍निकल लैंग्‍वेज में इसे वल्‍ड वाइड वेब कहते हैं।

पढ़ें: कुछ ऐसा है फेसबुक का नया ऑफिस

ये एक तरह का रास्‍ता है जिसके द्वारा आप इंटरनेट की दुनिया में प्रवेश करते हैं। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, विंडो से लेकर हजारों कंपनियां हैं जो इसी के भरोसे चलती है।

1

1

चाइना में इंटरनेट एडिक्‍ट के लिए ट्रीटमेंट कैंप चलते हैं।

2

2

37% वेब में पोर्न से भरा है।

3

3

30,000 वेबसाइट्स रोज हैक होतीं हैं।

4
 

4

माउंट एवरेस्‍ट तक हाईस्‍पीड इंटरनेट की पहुंच है।

5

5

इंटरनेट ट्रैफिक में इंसानों से ज्‍यादा गूगल बोट और मालवेयर रहते हैं।

6

6

A U.S. के एक पत्रकार को वेब में एक लिंक पोस्‍ट करने पर 105 साल की जेल हुई थी।

7

7

15% अमेरिकी युवा ऐसे हैं जो इंटरनेट का प्रयोग नहीं करते।

8

8

10 में से 1 अमेरिकन ये सोंचता है कि एचटीएमएल एक सैक्‍सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी है।

9

9

रिसर्चरों में ये बेहस अभी भी चल रही है कि इंटरनेट एडिक्‍शन को मेंटल डिस्‍ऑडर की लिस्‍ट में रखा जाए या नहीं

10

10

सबसे पहला वेबकैम कैंब्रिज में कॉफी पॉट का स्‍टेट्स देखने के लिए लगाया गया था।

11

11

रोज करीब 100,000 नए डॉट कॉम डोमेन रजिस्‍टर होते हैं।

12

12

ब्रिटेन में 9 मिलियन ऐसे लोग है जिन्‍होंने इंटरनेट कभी नहीं यूज़ किया।

13

13

50 प्रतिशत ऐसे इंटरनेट यूजर है जो वीडियो लोड होने के लिए 10 सेकेंड इंतजार करते हैं।

14

14

दुनिया भर में फिलिपींस ऐसा देश है जहां पर सबसे स्‍लो इंटरनेट स्‍पीड है। यहां पर 3.54 एमबीपीएस इंटरनेट स्‍पीड है।

16

16

चाइना में पीसी से ज्‍यादा मोबाइल इंटरनेट यूजर हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Learn some great Internet facts and interesting information about the Internet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X