ब्‍लैकबेरी लीप : एक साथ 9 नंबर चलेंगे इस स्‍मार्टफोन में

|

अगर कोई आप से कहे उसके पास 9 फोन नंबर हैं वो भी एक फोन में तो शॉक मत हो जाइएगा क्‍योंकि हो सकता है वो ब्‍लैकबेरी का लीप स्‍मार्टफोन यूज़ कर रहा है।

पढ़ें: आईबीएम, फेसबुक ने किया नया समझौता

कनाडा की स्‍मार्टफोन मेकर कंपनी ब्‍लैकबेरी ने लीप नाम से नया स्‍मार्टफोन लांच किया है जो जून से इंडियन स्‍मार्टफोन कंपनी में मिलना शुरु हो जाएगा। लीप स्‍मार्टफोन की सबसे खास बात है इसमें वर्चुअल सिम टेक्‍नालॉजी दी गई है जिससे आप एक फोन में 9 नंबर प्रयोग कर सकते हैं। कंपनी ने अभी Leap स्‍मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है मगर जून में ये बाजार में मिलना शुरु हो जाएगा।

पढें: ब्‍लैकबेरी जेड 3: डूबती नाव को तिनके का सहारा

फोन में 5 इंच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई है साथ ही फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा लगा हुआ है। फोन में वर्चुअल सिम सपोर्ट दिया गया है लेकिन इस सर्विस को देने के लिए कंपनी दूरसंचार कंपनियों से बात करने में लगी है।

आइए जानते हैं BlackBerry Leap में दिए गए कुछ दूसरे फीचरों के बारे में

1

1

फोन में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। 

2

2

फोन के साथ कई दूसरी एसेसरीज भी लांच की जाएंगी, जैसे फ्लिपकवर, हेडफोन। 

3

3

फोन का मेन कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का लगा हुआ है। 

4
 

4

फोन में वॉयस और टेक्‍ट एसिस्‍टेंट दिया गया है, जिसकी मदद से आप फोन में वॉयस सर्च कर सकते हैं। 

5

5

फोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक पूरी रात और दिन का बैटरी बैकप देती है।

6

6

हैंडसेट में ब्‍लैकबेरी हब की मदद से आप अपने सारे एकाउंट नोटिफिकेशन एक जगह चेक कर सकते हैं। 

7

7

बीबी10 ओएस के साथ फोन का ब्राउजर काफी स्‍मूद हैं जिसमें आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
BlackBerry has announced the launch of its recently-announced mid-range smartphone Leap for the Indian market. The phone, however, will be available in the country from June.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X