ये रहा दुनिया का पहला 'स्‍क्‍वायर स्‍मार्टफोन', जानिए इसकी खासियतें

By Rahul
|

ब्‍लैकबेरी ने बाजार में कुछ नया ट्राइ करने की कोशिश करते हुए पासपोर्ट नाम से नया स्‍मार्टफोन लांच किया है, अपनी स्‍क्‍वायर शेप डिज़ाइन की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। ब्‍लैकबेरी सीइओ जॉन चेन ने पासपोर्ट को 599 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में देखें तो 36,500 रुपए में लांच किया है। ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट की बिक्री यूएसए, कनाडा, युके, जर्मनी और फ्रांस में शुरु हो चुकी है जबकि इसे इस साल साल के आखिरी तक दूसरे देशों में भी लांच किया जाएगा।

 

कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट में

ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट में 4.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 453 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन 1440x1440 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसकी स्‍क्‍वायर शेप स्‍क्रीन की वजह से हो सकता है पहली बार इसे प्रयोग करने में थोड़ी दिक्‍कत महसूस हो लेकिन 3 लाइन कीबोर्ड की मदद से आप न सिर्फ फास्‍ट टाइपिंग कर सकते हैं बल्‍कि ये स्‍क्रीन में कीबोर्ड का काफी स्‍पेस भी बचाता है।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट में 4.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 453 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन 1440x1440 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसकी स्‍क्‍वायर शेप स्‍क्रीन की वजह से हो सकता है पहली बार इसे प्रयोग करने में थोड़ी दिक्‍कत महसूस हो लेकिन 3 लाइन कीबोर्ड की मदद से आप न सिर्फ फास्‍ट टाइपिंग कर सकते हैं बल्‍कि ये स्‍क्रीन में कीबोर्ड का काफी स्‍पेस भी बचाता है।

ओएस

ओएस

ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट में 10.3 ओएस दिया गया है जो अभी तक किसी भी दूसरे ब्‍लैकबेरी फोन में उपलब्‍ध नहीं है यानी ये पहला बीबी 10.3 ओएस वाला स्‍मार्टफोन है। 2.2 गीगाहर्ट क्‍वॉडकोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर वाले पासपोर्ट में एड्रिनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम दी गई है।

कैमरा
 

कैमरा

पासपोर्ट में 13 मेगापिक्‍सल का ओआईएस मेन कैमरा लगा हुआ है जबकि वीडियो कॉल और सेल्‍फी के लिए 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

मैमोरी

मैमोरी

फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

एंड्रायड ऐप

एंड्रायड ऐप

पासपोर्ट में अमेज़न ऐप स्‍टोर की मदद से करीब 2,40,000 ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

बैटरी

बैटरी

पासपोर्ट में लगी 3450 एमएएच की बैटरी 30 घंटे का बैटरी बैकप देती है

दूसरे फीचर

दूसरे फीचर

दूसरे फीचरों में नजर डालें स्‍क्‍वायर शेप पासपोर्ट में बीबीएम, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, आईओएस 7.0, विंडोज़ 7, यूएसबी, डॉब्‍यूमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं।

ओएस
ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट में 10.3 ओएस दिया गया है जो अभी तक किसी भी दूसरे ब्‍लैकबेरी फोन में उपलब्‍ध नहीं है यानी ये पहला बीबी 10.3 ओएस वाला स्‍मार्टफोन है। 2.2 गीगाहर्ट क्‍वॉडकोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर वाले पासपोर्ट में एड्रिनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम दी गई है।

कैमरा
पासपोर्ट में 13 मेगापिक्‍सल का ओआईएस मेन कैमरा लगा हुआ है जबकि वीडियो कॉल और सेल्‍फी के लिए 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

मैमोरी
फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

एंड्रायड ऐप
पासपोर्ट में अमेज़न ऐप स्‍टोर की मदद से करीब 2,40,000 ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

बैटरी
पासपोर्ट में लगी 3450 एमएएच की बैटरी 30 घंटे का बैटरी बैकप देती है

दूसरे फीचर
दूसरे फीचरों में नजर डालें स्‍क्‍वायर शेप पासपोर्ट में बीबीएम, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, आईओएस 7.0, विंडोज़ 7, यूएसबी, डॉब्‍यूमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X