ब्‍लैकबेरी का पासपोर्ट स्‍मार्टफोन क्‍या कर पाएगा सबकी छुट्टी

|

जल्‍द एक ऐसा पासपोर्ट आना वाला है जिसे कोई भी खरीद सकता है चौंक गए ने ! ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट नाम का नया यूनीक डिज़ाइन स्‍मार्टफोन लांच करने वाला है। अगर आप आजकल के रेटेंगुलर स्‍मार्टफोन की डिज़ाइन से बोर हो चुके हैं तो ब्‍लैकबेरी का पासपोर्ट आपको पसंद आएगा क्‍योंकि इसमें स्‍क्‍वायर शेप का डिज़ाइन दिया गया है। ऑनलाइन साइट्स में ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट की कई तस्‍वीरें ट्रेंड हो रही हैं।

पढ़ें: असुस जेनफोन: एक फोन 3 स्‍क्रीन साइज

देखनें में ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट थोड़ा बहुत एलजी के वीयू स्‍मार्टफोन से मिलता जुलता है। कंपनी ने अभी इसके फीचरों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है पासपोर्ट में 4.5 इंच की स्‍क्‍वायर शेप डिज़ाइन होगी। कंपनी का कहना है 4.5 इंच की स्‍क्रीन देखने में 5 इंच स्‍क्रीन जैसा व्‍यू देगी। वहीं इसके दूसरे फीचरों के बारे में कहा जा रहा है इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 1440x1440 एलसीडी स्‍क्रीन के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट होगा। फोन का वेट 170 ग्राम तक हो सकता है।

पढ़ें: ये है आईफोन से ली गई बेस्‍ट फोटोग्राफ

कंपनी के अनुसार जहां दूसरे बड़ी स्‍क्रीन के स्‍मार्टफोन में 40 कैरेक्‍टर एक लाइन में दिखते हैं वहीं इसमें 60 कैरेक्‍टर दिखेंगे। ब्‍लैकबेरी का कहना है इसकी डिजाइन हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में काम करने वाले लोगों के अलावा आर्किटेक्‍ट, राइटर और फाइनेंसरों को पसंद आएगी। वहीं कंपनी इसके साथ 240,000 एंड्रायड ऐप का तोहफा भी देगी जिसे अमेजन एंड्रायड ऐप स्‍टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।

1

1

कंपनी का कहना है पासपोर्ट स्‍मार्टफोन की सेल सितंबर से शुरु हो सकती है। ब्‍लैकबेरी के सीइओ जॉन चेन ने कंपनी की सालाना बैठक में पहली बार इस फोन की घोषणा की थी।

3

3

कहा जा रहा है फोन में 4.5 इंच की स्‍क्रीन होगी जो अपने स्‍क्‍वायर शेप की वजह से 5 इंच के जितना व्‍यू देगी।

4
 

4

अभी इस बारे में कहना जल्‍दबाजी होगी के फोन को कैरी करना कितना आसान होगा और इसमें टाइपिंग करने में दूसरे फोन के मुकाबले कितनी सहूलियत रहती है।

5

5

कंपनी के अनुसार जहां दूसरे बड़ी स्‍क्रीन के स्‍मार्टफोन में 40 कैरेक्‍टर एक लाइन में दिखते हैं वहीं इसमें 60 कैरेक्‍टर दिखेंगे। ब्‍लैकबेरी का कहना है इसकी डिजाइन हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में काम करने वाले लोगों के अलावा आर्किटेक्‍ट, राइटर और फाइनेंसरों को पसंद आएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
By now, most of the readers who follow BlackBerry would have known what Passport is. If you are not, it's a phone which breaks the rectangular design and chooses to follow a rather squarish display.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X