'वी फोन' है देश के लिए खतरनाक, IB ने लिखा लेटर

|

कभी-कभी मोबाइल ऐप्‍लीकेशन देश की सुरक्षा के लिए खतरा भी बन सकती है, ऐसी ही एक ऐप को इंटेलिजेंस ब्‍यूरो ने ब्‍लॉक करने का आदेश दिया है। डॉट ने गूगल ऐप स्‍टोर और ऐपल स्‍टोर से वी फोन नाम की ऐप को हटाने के लिए एक पत्र लिखा है।

डॉट का कहना है इस ऐप की मदद से यूजर अपनी पहचान छिपा कर कॉल कर सकता है जिससे उसकी लोकेशन को चेक कर पाना काफी मुश्‍किल हो जाता है। वी फोन स्‍काइप के जैसे काम करता है जिसे यूजर अपने फोन में इंटरनेट की मदद से प्रयोग कर सकते हैं। जब आप वी फोन ऐप को अपने फोन में इंस्‍टॉल करेंगे तो ये फोन नंबर वैरिफाइ करेगा इसके बाद आप चाहें तो अपना फोन नंबर छिपा सकते हैं।

'वी फोन' है देश के लिए खतरनाक, IB ने लिखा लेटर

आईबी ने डॉट से ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा है इसके फ्री वर्जन से किसी दूसरे फोन पर कॉल करने में +1777 लिखकर आता है जबकि इसके पेड वर्जन में अगर यूजर चाहे तो अपनी पसंद का नंबर जोड़ सकता है। वहीं दूसरी ओंर इसे ट्रेक करना इसलिए भी मुश्‍किल हो रहा है क्‍योंकि इसका सर्वर भारत के बाहर है यानी जो भी कॉल आती है या फिर की जाती है उसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिल सकती।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Intelligence Bureau has asked the Department of Telecom to block 'We Phone' application as it facilitates spoofing of caller id and is difficult to identify to locate or identify actual caller.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X