बीएसएनएल में आज से मिलेगी फ्री रोमिंग, देखिए 5 दूसरे रोमिंग पैक

|

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने दस करोड़ मोबाइल फोन धारकों को आज से देश भर में फ्री रोमिंग सेवा देने जा रहा है। यानी आज से बीएसएनएल के ग्राहक देश भर में कहीं से भी निशुल्क रोंमिग काल कर सकेंगे बीएसएनएल देश की पहली मोबाइल सेवा देने कंपनी है जो निशुल्क रोमिंग सेवा शुरू कर रही है।

पढ़ें: 3 जीबी रैम वाले 10 बेहतरीन एंड्रायड स्‍मार्टफोन

इस सेवा का लाभ सभी पुराने और नए बनने वाले ग्राहकों को मिलेगा साथ ही बीएसएनएल के ग्राहकों को अब एक से ज्यादा सिमकार्ड लेकर देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पढ़ें: ट्विटर में 140 नहीं 10,000 कैरेक्टर मैसेज करने की मिलेगी लिमिट

बीएसएनएल में आज से मिलेगी फ्री रोमिंग, देखिए 5 दूसरे रोमिंग पैक

बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सेवा की घोषणा 2 जून को वार्षिक प्रेस कांफ्रेस के दौरान की थी। बीएसएनएल की मुफ्त रोमिंग सेवा पर एक बैठक में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह कहकर सवाल उठाए थे कि उसने किसकी अनुमति से यह सेवा शुरू की है।

इस पर श्रीवास्तव का कहना है कि संचार मंत्री के निर्देश पर यह सेवा शुरू की गई है इसलिए ट्राई को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्राई से उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक आपत्ति भी प्राप्त नहीं हुई है इसलिए सेवा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुरू की जा रही है।

Idea

Idea

31 रुपए
इनकमिंग कॉल फ्री, 1.2 पैसे प्रति सेकेंड एसटीसी और लोकल कॉल, सिर्फ आईडिया नेटर्वक पर
28 दिनों की वैलेडिटी

Uninor

Uninor

38 रुपए
आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र और गोवा में फ्री रोमिंग
30 दिनों की वैलेडिटी

Vodafone

Vodafone

77 रुपए
फ्री इनकमिंग पैक, 80 पैसे प्रतिमिनट लोकल, एसटीडी 1.15 प्रति मिनट
30 दिनों की वैलेडिटी

Aircel

Aircel

26 रुपए
लोकल और नैशनल कॉल 1 पैसे प्रति सेकेंड, इनकमिंग फ्री
30 दिनों की वैलेडिटी

Airtel

Airtel

19 रुपए
इनकमिंग फ्री आउटगोइंग 80 पैसे प्रति मिनट, एसटीडी 1.15 पैसे प्रति मिनट
5 दिनों की वैलेडिटी

 
Best Mobiles in India

English summary
State-run BSNL will launch free roaming, starting today, which will allow all its mobile customers across the country to receive incoming calls at no cost.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X