बीएसएनएल की नई सौगात रात भर जमकर करिए फ्री कॉल

By Rahul
|

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उपभोक्‍ताओं के लिए फ्री कॉलिंग ऑफर पेश किया है, लैंडलाइन फोन मार्केट में घटती हिस्‍सेदारी को बढ़ाने के लिए बीएसएनल रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉल करने की सुविधा दे रही है ।

 

पढ़ें: सस्‍ता स्‍मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का ख्‍याल रखें

 

1 मई से इस योजना के तहत बीएसएनएल के फिक्स्ड लाइन से देश में कहीं भी मोबाइल फोन समेत किसी भी आपरेटर के नटवर्क पर निधार्रित समय में कॉल की जा सकती है।

पढ़ें: क्या है नेट न्‍यूट्रैलिटी ?

बीएसएनएल की नई सौगात रात भर जमकर करिए फ्री कॉल

दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकडों के अनुसार लैंडलाइन बाजार में मजबूत स्थिति रखने वाली बीएसएनएल के ग्राहकों ने फरवरी में सर्वाधिक फिक्स्ड लाइन कटवाये, वहीं दूसरी तरफ एयरटेल सबसे लाभ में रही फरवरी के अंत तक कंपनी के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.66 करोड से अधिक थी।

पढ़ें: व्हाट्सएप ने आईफोन पर शुरू की कॉलिंग सुविधा

बीएसएनएल की नई सौगात रात भर जमकर करिए फ्री कॉल

फरवरी में 1,62,556 लैंडलाइन कनेक्शन कटने के बावजूद कंपनी 62.26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लैंडलाइन फोन क्षेत्र में मजबूत स्थिति में बनी हुई है। स्कीम के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी प्रमुख लैंडलाइन जनरल योजना, लैंडलाइन विशेष योजना के साथ-साथ प्रमुख कांबो (ब्रॉडबैंड के साथ लैंडलाइन) योजना इसमें जोड़ दी गई हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
To boost landline business, state-run telecom operator BSNL has announced unlimited free calling scheme during night hours from its fixed line phones to any operator including mobile phones anywhere in the country from May 1.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X