क्रेडिट कार्ड साइज वाला स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

क्‍या आपको ध्‍यान हैं जब हम फोन को सिर्फ बात करने के लिए यूज़ करते थे, मगर अब जमाना बदल चुका है फोन स्‍मार्टफोन बन गया है, इंटरटेनमेंट से लेकर एजुकेशन तक सबकुछ फोन पर ही हो सकती है।

 
क्रेडिट कार्ड साइज वाला स्‍मार्टफोन

लेकिन अगर फिर से आपको एक ऐसी डिवाइस दे दी जाए जो सिर्फ कॉल रिसीव और कॉल करने का काम करें तो आपका जवाब होगा नहीं ऐसी डिवाइस का क्‍या काम जब स्‍मार्टफोन हमें इससे ज्‍यादा फीचर दे रहा है।

 
क्रेडिट कार्ड साइज वाला स्‍मार्टफोन

दिन पर दिन बढ़ते फोन के साइज में भले ही गेम और वीडियो देखने में अच्‍छा लगता हो लेकिन हर वक्‍त उसे अपने साथ रखना एक टेड़ी खीर है। इसके लिए डिज़ाइनरों ने एक छोटा सा फोननुमा डिवाइस बनाई है जिसमें कॉल रिसीव करने के साथ कॉल की जा सकती है।

क्रेडिट कार्ड साइज वाला स्‍मार्टफोन

इसका भार मात्र 37.6 ग्राम है मगर इसकी सबसे खास बात है फोन में लगी बैटरी जो 20 दिनों का बैकप देती है। अगर आप ये लाइट फोन चाहते हैं तो किक‍स्‍टार्टर में 100 डॉलर देकर प्रीबुक कर सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A credit card-sized cell phone designed to be used as little as possible. The Light Phone is your phone away from phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X