क्या आप भी फेसबुक पर हजारों फ्रेंड्स रखते हैं, तो ये आपके लिए है

एक औसत फेसबुक यूजर की फ्रेंडलिस्ट में 338 दोस्त शामिल होते हैं। वहीं 15% फेसबुक यूजर्स 500 से ज्यादा दोस्त रखते हैं।

By Neha
|

सोशल मीडिया इन दिनों हमारी जरूरत बन गया है। करीब 74% इंटरनेट यूजर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जिनमें से 71% फेसबुक यूजर्स हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे में सामने आया कि लोग सिर्फ निजी वजह जैसे, दोस्तों से जुड़े रहना और करीबी लोगों से पर्सनल जानकारी शेयर करने के अलावा प्रोफेशनल वजहों से भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।

 

पढ़ें: पोर्न देखने वाले यूजर्स पर ऐसे नजर रखता है गूगल

 
क्या आप भी फेसबुक पर हजारों फ्रेंड्स रखते हैं, तो ये आपके लिए है

हम सभी के फेसबुक प्रोफाइल की फ्रेंडलिस्ट में कई सारे दोस्त होते हैं। इनमें से कुछ हमारे दोस्त होते हैं, कुछ फैमिली के लोग और कई सारे वो फेसबुक फ्रेंड्स जिनसे न तो कभी हम मिले होते हैं और न हम उन्हें निजी तौर पर जानते हैं, लेकिन फिर भी वो हमारी फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में शामिल होते हैं। कई बार हमें प्रोफेशनल रीजन की वजह से ऐसा करना होता है और कुछ यूजर्स ऑबसेशन की वजह से अपने दोस्तों की संख्या बढ़ाते रहते हैं।

पढ़ें: क्या जानते हैं आप, फेसबुक पर कितनी हैं फेक प्रोफाइलपढ़ें: क्या जानते हैं आप, फेसबुक पर कितनी हैं फेक प्रोफाइल

क्या आप भी फेसबुक पर हजारों फ्रेंड्स रखते हैं, तो ये आपके लिए है

अगर आप भी फेसबुक पर हजारों दोस्त रखते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए हैं। फेसबुक पर फ्रेंडलिस्ट की लिमिट 5000 है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसानी दिमाग सिर्फ 150 दोस्तों के बारे में ही याद रख सकता है।

पढ़ें: टॉप सिक्स हेल्थ गैजेट, जो आपको बीमार कर सकते हैं बीमार

क्या आप भी फेसबुक पर हजारों फ्रेंड्स रखते हैं, तो ये आपके लिए है

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रॉबिन डनबर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर बेस्ड स्टडी में दावा किया है कि इंसान सोशल मीडिया पर कितने भी दोस्तों से जुड़ जाएं, लेकिन वह सिर्फ 150 लोगों से दोस्ती मैनेज कर सकता है और उतने ही दोस्तों को याद रख सकता है। वैसे ये पढ़ने के बाद आप भी अपने फेसबुक फ्रेंडसर्कल को कम करने का सोच सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
we all know that we can have maximum 5000 friends on facebook but do you know we can keep remember only 150 friends.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X