42,000 रुपए के आईफोन में हो गया ब्‍लास्‍ट

|

अभी हाल ही में स्‍विटरलैंड की रहने फैनी स्‍लेटर के सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3 में ब्‍लास्‍ट हुआ था वहीं अब आईफोन में ब्‍लास्‍ट होने की खबरें मिल रहीं हैं। ये घटना चीन के झिंजियांग प्रांत की है जहां पर रहने वैंग कैलिंग के घर में आईफोन ब्‍लास्‍ट की वजह से आग लग गई।

वैंग ने सोते समय हमेशा अपने आईफोन को तकिए के नीचे रखते थे, उस रात भी उन्‍होंने ऐसा ही किया लेकिन आग लगने का अहसास उन्‍हें तब हुआ जब आग उनके सर तक पहुंचीं।

जानकारों के अनुसार हो सकता है फोन में आग लगने का कारण फोन की बैटरी हो, लेकिन इसके बारे में यकीन से नहीं कहा जा सकता है, फोन में कोई मैन्‍यूफैक्‍चरिंग डिफेक्‍ट भी हो सकता है।

ऐसे हादसों से बचने के लिए क्‍या करें

  1. फोन चाहें कोई भी हो उसे कभी-कभी अपने सिर के नीचे या फिर तकिए के नीचे रखकर न सोंए क्‍योंकि फोन भी एक इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस ही है।
  2. अगर फोन में पानी वगैरह चला गया है तो हो सके तो उसे स्‍विच ऑफ कर दें, क्‍योंकि ऐसे में फोन के अंदर स्‍पार्क होने के चांस ज्‍यादा रहते हैं।
  3. कभी भी फोन को चार्जिंग में लगाकर बात न करें, भले ही चार्जिंग से हटा कर बात कर लें क्‍योंकि इससे बैटरी को दो तरफ से काम करना पड़ता है।
  4. फोन की बैटरी को एक्‍ट्रा चार्ज न करें इससे धीरे-धीरे उसकी बैटरी क्षमता तो कम होगी ही साथ में फोन हीट भी करने लगेगा।
आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

आईफोन ब्‍लास्‍ट के बाद का हाल

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X