अंतरिक्ष में कैसे रोते हैं एस्‍ट्रोनॉट?

|

बचपन में हम सभी चांद की तरफ देखकर यही सोंचते थे कि वहां पर लोग कैसे रहते होंगे, एस्‍ट्रोनॉट वहां पर खाना कैसे खाते होंगे सांस कैसे लेते होंगे। लेकिन कैनेडियन एस्‍ट्रोनॉट क्रिस हैडफिल्‍ड ने 12 मइ्र 2013 को ट्विटर, फेसबुक और कैनेडियन स्‍पेस एजेंसी के यूट्यूब पेज में लोगों को स्‍पेस के बारे में जानकारी देने के लिए कई वीडियो पोस्‍ट किए जिन्‍हें सोशल नेटवर्किंग साइट में काफी पसंद किया गया ।

पढ़ें: देखिए ताइवानी कंप्‍यूटेक्‍स 2013 शो की कुछ झलकियां

इन वीडियो के माध्‍यम से क्रिस ने लोगों को बताया कि स्‍पेस में लाइफ कैसी होती है। इसके साथ क्रिस ने सोशल नेटवर्किंग साइटों में लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि स्‍पेस में एस्‍ट्रोनॉट्स खाना कैसे खाते हैं, सोते कैसे हैं तो क्रिस के इन वीडियो देखकर स्‍पेस की लाइफ को एक नजर में देख सकते हैं।

Chris Hadfield space life

अंतरिक्ष में ग्रेविटेशनल फोर्स नहीं है जिसकी वजह से कोई चीज नीचे की ओर नहीं जाती है देखिए कैसे एस्‍ट्रोनॉट अंतरिक्ष में पानी पीते हैं। 

Chris Hadfield space life

क्रिस अपने नाखून काटने के बाद एक वैक्‍यूम प्‍लेट में डाल रहें है जिसमें हल्‍का सा वैक्‍यूम है जो नाखून को इधर फैलने की बजाए एक जगह रखता है। वरना ऐसे में नाखून किसी भी एस्‍ट्रोनॉट की आख में जा सकता है। 

Chris Hadfield space life

स्‍पेस में डिब्‍बा बंद खाना इस्‍तेमाल किया जाता है, खाने से पहले उसे एक खास मशीन द्वारा ताजा किया जाता है जिससे एस्‍ट्रोनॉट स्‍वस्‍थ रहें। 

Chris Hadfield space life

स्‍पेस में दात साफ करने के एस्‍ट्रोनॉट के लिए खास तौर से पेस्‍ट बनाया जाता है जिसमें पानी की जरूरत नहीं पड़ती। 

Chris Hadfield space life

स्‍पेस में बीमार होने में पर एक खास तरह का चेंबर होता है जिसमें एस्‍ट्रोनॉट रहते हैं साथ ही किसी भी चीज को प्रयोग करने के बाद उसे एक बैग में भरकर रखा जाता है ताकि वो इधर उधर न उड़े। 

Chris Hadfield space life

स्‍पेस में शेविंग करने के लिए एस्‍ट्रोनॉट खास तरह की शेविंग का प्रयोग करते हैं जिसमें पानी की जरूरत नहीं पड़ती। 

Chris Hadfield space life

स्‍पेस सेंटर में कैसे काम कर रहे हैं क्रिस 

Chris Hadfield space life

एस्‍ट्रोनॉट स्‍पेस में कई डेर्जट भी खाते हैं जैसे क्रिस केक खा रहे हैं। 

Chris Hadfield space life

स्‍पेस में खाना खाने से पहले उसे एक मशीन द्वारा ताजा किया जाता है। 

Chris Hadfield space life

स्‍पेस में हाथ थोने के लिए पानी को एक बैग द्वारा हाथों में डाला जाता है दरअसल हाथ धोने के लिए पानी की जगह एक लिक्‍विड का प्रयोग करते। 

Chris Hadfield space life

Chris Hadfield space life

Chris Hadfield space life

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X