इन कूल गैजेट्स को देख आप भी कहेंगे wow!

By Agrahi
|

सोलर पॉवर चार्जर से लेकर घर के wifi को बूस्ट करने वाले बल्ब तक कई कमाल के गैजेट्स इन्वेंट किए गए हैं। ये कमाल के गैजेट्स आपके काम को बेहद आसान बनाते हैं और साथ ही आपकी कई समस्याओं का समाधान भी करते हैं। इन कूल गैजेट्स को देख आप भी कहेंगे wow!

चीनी 'दीदी' ने इंडियन ओला एप में किया निवेशचीनी 'दीदी' ने इंडियन ओला एप में किया निवेश

1

1

ये है सोलर पॉवर वाला फोन चार्जर। यह बिना बिजली खर्च किए आपके फोन को सूरज की किरणों से आसानी से चार्ज कर देता है। इसके छोटे और पोर्टेबल साइज़ की बदौलत आप इसे ट्रेवलिंग के दौरान भी यूज कर सकते हैं।

2-

2-

यह मल्टीप्लो मोड्यूलर फर्नीचर आपके बेहद काम आ सकता है। इसे आप सोफे की तरह, बेड की तरह और सिटींग एरिया की तरह यूज कर सकते हैं। यह देखने में भी काफी स्टाइलिश है।

3-

3-

डेकागन टेंट्स आपस में एक साथ जोड़े जा सकते हैं। इससे आपका टेंट सुपर टेंट बन जाता है।

4-

4-

अब आप कोई भी चीज खो दीजिए, ये फाइंडर आपको उसके पास पहुंचा ही देगा। फाइंडर आपकी खोयी हुई चीजों के लिए RFID स्टीकर्स और लोकेटर इस्तेमाल करता है। जो भी चीज खों एक आपको ज्यादा खतरा हो उस पर स्टीकर लगा दीजिए। जब वो न मिले तो लोकेटर का यूज करें।

5-

5-

यह एक 3डी स्कैनर है।

6-

6-

बिटडिफेंडर बॉक्स उन सभी डिवाइसेज के लिए एंटीवायरस की तरह काम करता है जो इससे जुड़े होते हैं।

7-

7-

इस स्मार्ट पेट फीडर के जरिए आप अपने पेट का फीडिंग टाइम, मील कन्फर्मेशन आदि को अपने स्मार्टफोन से कण्ट्रोल कर सकते हैं।

8-

8-

ये डिवाइस एक लेज़र कीबोर्ड प्रोजेक्ट करता है जो कि ब्लूटूथ के जरिए आपके मनचाहे डिवाइस से जोड़ा जा सकता है।

9-

9-

ये led लाइट बल्ब आपके घर को केवल उजाले से ही रोशन नहीं करते बल्कि आपके घर के wifi कनेक्शन को भी रोशन करते हैं। कहने का मतलब है कि ये आपके घर के wifi कनेक्शन को बूस्ट करते हैं।

 

10-

10-

ये केस आपके स्मार्टफोन को हैकिंग से बचाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
cool gadgets that will make you feel like wow. these gadgets will blow your mind. they will make your so easy and interesting.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X