भारत में लॉन्च हुआ कूलपैड कूल 1 ड्यूल स्मार्टफोन

कूलपैड ने अपना नया कूलपैड कूल 1 ड्यूल भारत में लॉन्च कर दिया है, इस फोन की कीमत 13,999 रुपए है।

By Agrahi
|

कूलपैड ने कुछ महीनों पहले चाइना में लेईको के साथ मिलकर कूलपैड कूल 1 ड्यूल स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी ने अब दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान कूलपैड कूल 1 को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। कूलपैड कूल 1 भारत में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जो कि ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

जियोनी ने लॉन्च किया एम2017, इसमें है 7000mAh बैटरीजियोनी ने लॉन्च किया एम2017, इसमें है 7000mAh बैटरी

भारत में लॉन्च हुआ कूलपैड कूल 1 ड्यूल स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह 13मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा के साथ आता है जो कि फोन के बैक में दिया गया है। कूल 1 ड्यूल स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है।

आसुस का जेनफोन गो 4.5 एलटीई लॉन्च, कीमत 6,999 रुपएआसुस का जेनफोन गो 4.5 एलटीई लॉन्च, कीमत 6,999 रुपए

भारत में लॉन्च हुआ कूलपैड कूल 1 ड्यूल स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट है, जिसके साथ 3जीबी या 4जीबी रैम दी जाएगी। ग्राफ़िक्स के लिए फोन में 510 जीपीयू दिया गया है। फोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

एक और बजट लाइफ स्मार्टफोन वॉटर 3 लॉन्च, कीमत 6,599 रुपएएक और बजट लाइफ स्मार्टफोन वॉटर 3 लॉन्च, कीमत 6,599 रुपए

कूलपैड कूल 1 ड्यूल 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलोऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4000mAh पॉवर की बैटरी दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Coolpad Cool 1 Dual with 13MP Dual Rear Cameras and 4000mAh Battery launched Hindi. Read more in detail

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X