जानें सेल्‍फी और फोटोग्राफ के बीच का अंतर

By Super
|

आजकल सेल्फी का फैशन सर चढ़कर बोल रहा है। जहां देखो लोग सेल्फी लेते दिख जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेल्फी और फोटो के बीच क्या फर्क है? नहीं तो चलिए हम आपको बताएं देते हैं कि इन दोनों के बीच बहुत छोटा-सा अंतर है, जिसको जानना सभी के लिए जरूरी है।

ऐसे बनाएं अपने स्मार्टफोन की फोटोज को और भी बेहतरऐसे बनाएं अपने स्मार्टफोन की फोटोज को और भी बेहतर

आपको बता दें कि जब हम अपने मोबाइल से अपनी या ग्रुप के साथ अपनी फोटो खींचते हैं तो उसे सेल्फी ही मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है। आप पूछेगे लेकिन क्यों?

तो चलिए जानते हैं सेल्फी और फोटो के बीच के अंतर को

1

1

अपने हाथ में अपने कैमरे से आप द्वारा अपनी फोटो क्लिक करने पर जो फोटो आती है उसे सेल्फी कहा जाता है। साथ अगर सेल्फी स्टिक से आप अपनी फोटो क्लिक करते हैं तो भी उसे सेल्फी ही कहा जाएगा।

2

2

अपने हाथ में अपना कैमरा लेकर यदि आप दोस्तों के साथ अपनी फोटो खींचते हैं तो वह ग्रुपी कही जाती है न कि सेल्फी।

3
 

3

कैमरे में सेल्फ टाइमर एक्टिवेट करके उसके सामने खड़े होकर अपनी, मित्रों व परिवार की फोटो खींची जाए तो उसे सेल्फ पोट्रेट अथवा फैमिली पोट्रेट कहेंगे।

4

4

सेल्फी के बाद चलन शुरू हुआ अलग अलग तरह की सेल्फीज का, डांस करते हुए सेल्फी ली तो डांस वाली सेल्फी, पार्टी करते हुए सेल्फी ली तो पार्टी वाली सेल्फी आदि।

5

5

सेल्फी के चलन को देख अब मार्केट में सेल्फी लेने के लिए तरह तरह के गैजेट जैसे सेल्फी स्टिक और सेल्फी स्पून भी आ गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
These days selfie is in trend. people take selfie with almost everything. selfie with dance is dance selfie selfie in party is party selfie. here are some differences between selfie and photograph.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X