फेसबुक में तलाक लेना होगा मान्‍य

By Rahul
|

अमेरिका के मैनहट्टन न्यायालय के एक न्यायाधीश ने पति से संपर्क करने के प्रयास में विफल रही ब्रुकलिन की एक नर्स को अपने पति को फेसबुक के जरिए तलाक के दस्तावेज भेजने की मंजूरी दी है।

 

पढ़ें: एंड्रायड के कुछ सीक्रेट कोड, जरा ट्राइ करके देखिए

 
फेसबुक में तलाक लेना होगा मान्‍य

टाइम पत्रिका की एक रपट के मुताबिक, मैनहट्टन सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश मैथ्यू कूपर ने हाल में अपने फैसले में महिला को फेसबुक के जरिए अपने पति को तलाक का सम्मन भेजने की मंजूरी दी थी।

पढ़ें: स्‍मार्टफोन से खुलेगा आपके घर का ताला

यह हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह फैसला अन्य लोगों के लिए एक कानूनी मिसाल बनेगा या नहीं। एल्लानोरा बेदू (26) नामक महिला का विक्टर सेना ब्लड-जराकू से साल 2009 में एक सादे समारोह में विवाह हुआ था।

फेसबुक में तलाक लेना होगा मान्‍य

बाद में उसने घानी की परंपरा के अनुसार विवाह करने से मना कर दिया, जिसका उसने पहले अपनी पत्नी से वादा किया था। इसके बाद उसने किसी को बताए बिना अपार्टमेंट छोड़ दिया।

हालांकि इस दौरान फेसबुक पर वह समय-समय पर अपनी पत्नी से संपर्क में रहा। न्यायालय में दाखिल याचिका में कहा गया है कि ब्लड-जराकू कोई काम नहीं करता। उसके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही रहने का कोई स्थायी ठिकाना।

पढ़ें: स्‍मार्टफोन से खुलेगा आपके घर का ताला

यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के किसी न्यायाधीश ने फेसबुक के जरिए कानूनी दस्तावेजों को भेजने की मंजूरी दी है। पिछले साल एक व्यक्ति को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए चाइल्ड सपोर्ट सिस्टम से संबंधित कानूनी दस्तावेजों को भेजने की मंजूरी दी थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
You can get served divorce papers through Facebook now. Two-thirds have had Facebook posts thrown in their face in a court proceeding.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X