क्‍या इस दीवाली नई टीवी लेने की सोंच रहे हैं?

|

टीवी की दुनिया भी मोबाइल फोन की तरह ही है, रोज एक नया टेलीवीजन मार्केट में लांच हो जाता है। जहां पहले टीवी का साइज आपके कमरे में अच्‍छी खासी जगह लेता था वहीं अब आपका घर चाहे जितना भी छोटा क्‍यों न हो बस दीवाल में पेटिंग की तरह टीवी भी लग जाती है। अगर आप एलसीडी, लिड या फिर कोई भी टीवी लेने का प्‍लान बना रहे हैं तो यही सही मौसम है क्‍योंकि इस समय एलजी, पैनासोनिक, सोनी के अलावा सभी टीवी मैन्‍यूफैक्‍चर दीवाली ऑफर दे रहे हैं जिसमें आप कई फ्री गिफ्ट जीत सकते हैं।

पैनासोनिक वियरा लिड 32 इंच टीवी कीमत- 27,000 हजार रुपए के आसपास
पैनासोनिक वियरा फुल एचडी लिड टेलिविजन है 30,000 रुपए की रेंज में अगर देखें तो वियरा लिड TH-L32X50D पैसे की पूरी वसूली है।

पैनासोनिक वियरा एलसीडी 42 इंच, कीमत- 37,500 रुपए के आसपास
पैनासोनिक की एलसीडी TH-L42U5D में क्रिस्‍टल क्‍लियर पिक्‍चर के साथ दमदार साउंड क्‍वालिटी दी गई है। 40,000 रुपए की रेंज में पैनासोनिक TH- L42U5D एक बेहतर सौदा है।

Panasonic Viera LED TH-L32X50D 32-inch

Panasonic Viera LED TH-L32X50D 32-inch

पैनासोनिक वियरा फुल एचडी लिड टेलिविजन है 30,000 रुपए की रेंज में अगर देखें तो वियरा लिड TH-L32X50D पैसे की पूरी वसूली है।

Panasonic Viera LCD TH-L42U5D 42-inch

Panasonic Viera LCD TH-L42U5D 42-inch

पैनासोनिक की एलसीडी TH-L42U5D में क्रिस्‍टल क्‍लियर पिक्‍चर के साथ दमदार साउंड क्‍वालिटी दी गई है। 40,000 रुपए की रेंज में पैनासोनिक TH-L42U5D एक बेहतर सौदा है।

Samsung 40EH5000 LED TV – Rs. 49,800
 

Samsung 40EH5000 LED TV – Rs. 49,800

सैमसंग 40 ईएच5000 लिड टीवी आपको बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ बिजली की बचत भी करती है।

LG 42LM3410 42-inch 3D – Rs. 58,000

LG 42LM3410 42-inch 3D – Rs. 58,000

एलजी की 42 इंच टीवी में एफपीआर 3जी तकनीक दी गई है, साथ में इसका आईपीएस डिस्‍प्‍ले 3डी सेगमेंट में इसे सबसे बेहतरीन टीवी कहा जा सकता है।

Sony Bravia KDL-47W800A 3DTV - Rs. 91,000

Sony Bravia KDL-47W800A 3DTV - Rs. 91,000

3डी तकनीक के साथ 400 हर्ट मोशनफ्लो रिफ्रेश रेट की वजह से इसकी पिक्‍चर क्‍वालिटी का कोई जवाब नहीं, साथ में इसकी डिजाइन आपको पसंद आएगी।

Sony KD-55X9004A UHD 4K TV – Rs. 3,14,000

Sony KD-55X9004A UHD 4K TV – Rs. 3,14,000

55 इंच की 4 के यूएचडी टीवी में आपको अल्‍ट्रा हाईडेफिनेशन एक्‍सपीरियंस मिलेगा इसकी कीमत भले सबके बजट में न आए लेकिन इसमें आपको इतने फीचर मिलेंगे कि इसकी कीमत आपको वाजिब लगेगी।

सैमसंग 40EH5000 लिड टीवी, कीमत- 49,800 रुपए के आसपास
सैमसंग 40 ईएच5000 लिड टीवी आपको बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ बिजली की बचत भी करती है।

एलजी 42LM3410 42 इंच 3डी, कीमत- 58,000 रुपए के आसपास
एलजी की 42 इंच टीवी में एफपीआर 3जी तकनीक दी गई है, साथ में इसका आईपीएस डिस्‍प्‍ले 3डी सेगमेंट में इसे सबसे बेहतरीन टीवी कहा जा सकता है।

सोनी ब्रेविया केडीएल 47W800A 3डी टीवी, कीमत- 91,000 रुपए
3डी तकनीक के साथ 400 हर्ट मोशनफ्लो रिफ्रेश रेट की वजह से इसकी पिक्‍चर क्‍वालिटी का कोई जवाब नहीं, साथ में इसकी डिजाइन आपको पसंद आएगी।

सोनी केडी 55X9004A UHD 4के टवी, कीमत- 3,14,000 रुपए के आसपास
55 इंच की 4 के यूएचडी टीवी में आपको अल्‍ट्रा हाईडेफिनेशन एक्‍सपीरियंस मिलेगा इसकी कीमत भले सबके बजट में न आए लेकिन इसमें आपको इतने फीचर मिलेंगे कि इसकी कीमत आपको वाजिब लगेगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X