ये रहा भारत का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन, क्‍या आप खरीदेंगे ?

|

आपने महंगे से महंगे एंड्रायड स्‍मार्टफोन के बारे में सुना होगा लेकिन क्‍या आप सबसे सस्‍ते एंड्रायड स्‍मार्टफोन के बारे में जानते हैं। जिवी मोबाइल ने भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सस्‍ता एंड्रायड स्‍मार्टफोन जीवी JSP 20 लांच किया है, जेएसपी 20 को 1,999 रुपए के आकर्षक दामों में उतारा गया है।

जिवी मोबाइल के सीइओ पंकज आनंद ने कहा हम 2019 तक एक नए विज़न पर काम कर रहे जिसके तहत भारत में सभी के हाथों में एंड्रायड फोन हो। ड्युल सिम वाले जिवी जेएसपी 20 में 3.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है।

पढ़ें: अपने मोबाइल और लैपटॉप को कैसे करें क्‍लीन ?

ये रहा भारत का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन, क्‍या आप खरीदेंगे ?

कम दामों के बावजूद अगर देखा जाए तो इसका हार्डवेयर इस रेंज के किसी स्‍मार्टफोन में आपको नहीं मिलेगा। जेएसपी 20 में 1 गीगाहर्ट का प्रोसेसर, एंड्रायड 2.3.5 जिंजरब्रेड ओएस, 128 एमबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

ये रहा भारत का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन, क्‍या आप खरीदेंगे ?

फोन में 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी लगा हुआ है जिसके नीचे फ्लैश लाइट इनबिल्‍ड है। हम आपको बता दें अभी हाल ही में गूगल ने भी एंड्रायड वन के साथ अपने तीन लो कॉस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन बाजार में लांच किए हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X