माइक्रोमैक्‍स ला रहा है 4,000 रुपए में बोल्‍ड ए40 स्‍मार्टफोन

|

अगर हम लो कॉस्‍ट स्‍मार्टफोन की बात करते हैं तो हमारे जहन में माइक्रोमैक्‍स, कार्बन और लावा जैसे घरेलू ब्रांड आ जाते हैं। भारत में माइक्रोमैक्‍स ब्रांड भी लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। शायद यहीं कारण है कि सैमसंग को इंडियन मोबाइल मार्केट में माइक्रोमैक्‍स से कड़ी टक्‍कर मिल रही है।

कम कीमत में बेहतर फीचर चाहने वाले लोग माइक्रोमैक्‍स की ओंर आकर्षित हो रहे हैं। माइक्रोमैक्‍स कैनवास सीरीज तो भारत में कॉफी पॉपुलर भी हुई थी। खासकर 7,000 रुपए की रेंज के स्‍मार्टफोनों की बात करें तो कैनवास सीरीज ने कई हाई इंड स्‍मार्टफोनों को टक्‍कर दी थी। खबर मिल रही है माइक्रोमैक्‍स

अगले हफ्ते एक नया लो कॉस्‍ट स्‍मार्टफोन लांच करने वाला है, बोल्‍ट A40 नाम के इस नए फोन की कीमत 4,000 रुपए के अंदर होगी, वहीं रिपोर्ट के अनुसार बोल्‍ट ए 40 में एंड्रायड का जिंजरब्रेड ओएस होगा जो काफी पुराना ओएस है माइक्रोमैक्‍स इसे अपने नए फोन में क्‍यों दे रहा है इसके बारे में अभी कुछ कहना मुश्‍किल है। लेकिन इसके दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 4.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 480x854 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में 512 एमबी रैम इनबिल्‍ड है।

2 मेगापिक्‍सल रियर फेसिंग कैमरा के साथ लिड फ्लैश और एक 0.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी होगा जिससे यूजर वीडियो कॉलिंग कर सकेगा। ड्युल सिम से लैस नए बोल्‍ट ए 40 में 3जी की सुविधा नहीं होगी जो काफी निराश करने वाली बात है। लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए कम से कम 3जी सपोर्ट तो माइक्रोमैक्‍स को देना ही चाहिए, खैर बात करते हैं बैटरी लाइफ की तो बोल्‍ट ए 40 में दी गई 1,500 एमएएच की लियॉन बैटरी, 175 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम और 4.5 घंटे का टॉक टाइम देती है।

कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो ब्‍लूटूथ, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और जीपीआरएस सपोर्ट दिया गया है जो ज्‍यादा सभी लो कॉस्‍ट स्‍मार्टफनों में आपको मिल जाएगा। अब देखना ये हैं कि बोल्‍ट ए 40 माइक्रोमैक्‍स के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है।

Enter a world of your own!

Enter a world of your own!

वचुर्अल होम के फीचर की मदद से आप अपने घर के हर कोने को अपने फोन में फीड करके उसे कहीं भी देख सकते हैं।

1 GHz Lightning Fast Processor

1 GHz Lightning Fast Processor

फोन में 1 गीगाहर्ट का फास्‍ट प्रोसेसर दिया गया है जिससे आप फोन में बिना रुके फास्‍ट गेमिंग का मजा ले सकते हैं।

Android 2.3.5 Gingerbread

Android 2.3.5 Gingerbread

हैंडसेट में एंड्रायड 2.3.5 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। 

11.43cm Full-Touch Screen

11.43cm Full-Touch Screen

फोन में 11.43 से.मि की फुल टच स्‍क्रीन दी गई है। जिसका टच क्‍विक रिस्‍पासं करता है। 

1500 mAh Powerhouse Battery

1500 mAh Powerhouse Battery

हैंडसेट में लगी 1500 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी वीडियो और नेट सर्फिंग के दौरान अच्‍छा बैटरी बैकप देती है।

Memories on the move!

Memories on the move!

2 मेगापिक्‍सल के रियर कैमरे और 0.3 मेगापिक्‍सल के फ्रंट कैमरे की मदद से आप वीडियो रिकार्डिंग और फोटो कैपचरिंग कर सकते हैं।

Multimedia

Multimedia

फोन में दिए गए वीडियो प्‍लेयर में आप कई फार्मेट के वीडियो, मूवी और म्‍यूजिक सुन सकते हैं।

Connect the dots

Connect the dots

बोल्‍ट ए 40 में 2.1 वर्जन ब्‍लूटूथ के साथ वाईफाई और 2.0 यूएसबी सपोर्ट दिया गया है जिससे आप आसानी से अपना डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Expandable Memory

Expandable Memory

फोन में 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड की जा सकती है जिसमें आप ढेर सारे वीडियो और डेटा सेफ कर सकते हैं।

MiMicromax

MiMicromax

अगर आप अपने फेवरेट गेम, म्‍यूजिक, और वॉलपेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो बस एक क्‍लिक से माइक्रोमैक्‍स स्‍टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X