10 साल पहले जन्‍मा था फेसबुक, जानिए इसके बारे में कुछ रोचक बातें

|

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक इस सप्ताह अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है। इस एक दशक में इसने उतार और चढ़ाव दोनों देखे हैं, विश्वभर में इसके 1.2 अरब से ज्यादा यूजर हैं। इसकी संख्या बढ़ते रहने से इसके बंद होने की संभावना तो कम है लेकिन जानकार फेसबुक की कम होती लोकप्रियता को देखते हुए इस बात को अनदेखा नहीं किया जा सकता है कि लोगों की रुची इसमें कम हो रही है।

हिन्‍दी गिज़बोट फेसबुक फैनपेज लाइक करने के लिए क्लिक करें

फेसबुक की स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने चार फरवरी 2004 को की थी। हावर्ड विश्वविद्यालय के इस छात्र ने अलग-अलग लोगों के बीच अनुभवों को बांटने के लिए एक साझे मंच के तौर पर फेसबुक वेबसाइट की शुरुआत की।

पढ़ें: वीकेंड ऑफर: भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है इन 10 एंड्रायड स्‍मार्टफोनों पर

Fact 1

Fact 1

  1. धरती का हर 13वां व्‍यक्ति फेसबुक यूजर है। 
  2. 71.2 प्रतिशत यूएस के इंटरनेट यूजरों में 30 प्रतिशत यूजर फेसबुक के हैं।
  3. हर 20 मिनट में 1,000,000 लिंक फेसबुक में शेयर किए जाते हैं।

Fact 2

Fact 2

हर 20 मिनट में 1,484,000 ईवेंट इनवाइट पोस्‍ट किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1,323,000 फोटो टैग किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1,851,000 स्‍टेटस अपडेट किए जाते हैं।

Fact 3

Fact 3

हर 20 मिनट में 1.972 मिलियन दोस्‍तों की रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेंप्‍ट की जाती है।
हर 20 मिनट में 2,716,000 फोटो अपलोड की जाती है।
हर 20 मिनट में 2,716,000 मैसेज भेजे जाते हैं।

Fact 4

Fact 4

हर 20 मिनट में 10.2 मिलियन कमेंट पोस्‍ट किए जाते हैं।
हर 20 मिनट में 1,587,000 वॉलपोस्‍ट लिखे जाते हैं।
नए साल के दौरान करीब 750 मिलियन फोटो फेसबुक में अपलोड किए जाते हैं

Fact 5

Fact 5

48 प्रतिशत अमेरिका के युवाओं का कहना है उन्‍हें न्‍यूज फेसबुक के द्वारा मिलती है।
18 से 34 सोल के 48 प्रतिशत लोग अपना फेसबुक तक चेक करते हैं जब वे सुबह सो कर उठते हैं या फिर सोनी जाते हैं।
50 प्रतिशत एक्‍टिव यूजर रोज फेसबुक में लॉगइन करते हैं।
लोग हर महिने फेसबुक में करीब 700 बिलियन मिनट देते हैं।

 83% Prostitutes using facebook

83% Prostitutes using facebook

हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार 83 प्रतिशत प्रॉस्टिट्यूट फेसबुक का प्रयोग लोगों को रिझाने के लिए करतीं हैं।

 Time sucker

Time sucker

कई कंपनियों ने अपने ऑफिस में फेसबुक सिर्फ इसलिए बंद कर रखा है क्‍योंकि इससे कंपनी की प्रोडेक्‍टीविटी पर असर पड़ता है। आकड़ों के अनुसार रोज करीब 60 प्रतिशत फेसबुक यूजर एक्‍टिव रहते हैं जो रोज 20 मिनट फेसबुक पर गुजारते हैं।

78% access through mobile

78% access through mobile

आप में से काफी कम लोगों को ये पता होगा कि फेसबुक के कुल यूजरों में से 78 प्रतिशत यूजर मोबाइल में इसका प्रयोग करते हैं। यानी 6 में से 1 यूजर फेसबुक का प्रयोग अपने मोबाइल पर करता है।

Facebook country

Facebook country

अगर फेसबुक एक देश होता तो ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ी जनसंख्‍या वाल देश होता। फेसबुक के कुल यूजरों की संख्‍या 111 करोड़ है।

 Ice land

Ice land

आईसलैंड ने फेसबुक का प्रयोग अपने देश के संविधान को लिखने में किया। 2011 आईसलैंड की सरकार ने अपने संविधान में बदलाव करने के लिए वहां के लोगों से अपने सुझाव फेसबुक से देने की अपील की क्‍योंकि आईसलैंड की दो तिहाई जनसंख्‍या फेसबुक का प्रयोग करती है।

फेसबुक का प्रभाव ऐसा था जिसने दोस्त की नई परिभाषा गढ़ी, यानी फेसबुक पर किसी व्यक्ति का मित्र। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति किसी को भी फॉलो कर उसका मित्र बन सकता है। साल 2013 में फेसबुक ने 7.87 अरब डॉलर की कमाई थी, जिसमें 1.5 अरब डॉलर शुद्ध मुनाफा शामिल था। दुनिया के अमीर लोगों में गिने जाने वाले जुकरबर्ग मई में 30वां जन्मदिन मनाएंगे। फेसबुक जहां घर-घर लोकप्रिय हो चुका है, वहीं युवा अमेरिकी इससे दूर होते जा रहे हैं, उन्हें इसमें कुछ नया नजर नहीं आ रहा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X