लोग आग लगा रहे हैं फेसबुक पर

|

कुछ दिनों पहले जहां आईसी बकेट चैलेंज को पूरी दुनिया में सराहना मिली और खूब प्रचलित रहा, वहीं अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक द्वारा शुरू किया गया फायर चैलेंज परिजनों के लिए सिरदर्द बन गया है। फेसबुक के इस तथाकथित फायर चैलेंज के अंतर्गत ज्वलनशील तरल पदार्थ अपने शरीर पर उड़ेलकर खुद को आग लगाना है और इससे पहले की आग पूरी तरह भड़के पानी में छलांग लगा देनी है।

 

पढ़ें: गूगल का क्रोमबॉक्‍स, सिर्फ देखने में छोटा

 
लोग आग लगा रहे हैं फेसबुक पर

फायर चैलेंज लेने के चक्कर में कुछ युवकों के जहां गंभीर रूप से जलने की खबरें हैं वहीं कुछ की मौत की खबरें भी आई हैं।

LMAOO #FireChallenge failedMust watch and shareAdd Jalen Harris for more videos

Posted by Jalen Harris on Tuesday, July 29, 2014

इसी तरह इंटरनेट पर इन दिनों चर्चित जुनून में आकर खुद को आग लगाने वाले दो लड़कों के परिजनों ने इंटरनेट पर फायर चैलेंज के प्रचार के लिए जारी किए गए वीडियो हटाने का अनुरोध किया है। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, नौ वर्षीय टेलर ओ कोनोर और उसके 11 वर्षीय बड़े भाई शॉन फायर चैलेंज लेने के प्रयास में गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पढ़ें: बिना ड्राइवर के चलेगी कार क्‍योंकि ये हैं "गूगल कार"

युवाओं द्वारा फायर चैलेंज लेने के वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। ग्लूसेस्टरशायर के चर्चडाउन में रहने वाले दोनों किशोरों के परिजनों डोन्ना ओ कोनोर और एंथनी ममेरी ने अपने बेटों द्वारा एक सप्ताह के भीतर दो बार इस चैलेंज को लेने का दुस्साहस करने के बाद अन्य लोगों को इसके प्रति सजग रहने के लिए कहा है।

󾭸PARENTS!..THESE TRENDS JUST GET MORE & MORE IDIOTIC!!..FACEBOOK 'FIRE CHALLENGE'..CRAZE WHERE CHILDREN LIGHT FLAMMABLE...

Posted by A Voice for the Children Uk on Sunday, May 17, 2015

ममेरी ने कहा, "जब मुझे पता लगा कि उन्होंने ऐसा कार्य किया है तो मुझे कमजोरी सी आ गई और मैं बेहद चिंतित हुई। ऐसा भी हो सकता था कि एक फोन आता और कोई कहता कि आपके बेटे अस्पताल में हैं या मर चुके हैं। मैंने उन्हें अब तक जितना भी दंडित किया वे उससे कहीं अधिक प्रताड़ना झेल चुके हैं।

पढ़ें: सेल्फी खींचने के चक्‍कर में गंवाई जान

लोग आग लगा रहे हैं फेसबुक पर

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के हवाले से डेलीमेल ने कहा, "यह बहुत ही बेवकूफाना और खतरनाक है। इससे आपका गंभीर रूप से जख्मी होना निश्चित है, साथ ही घर की अन्य आग पकड़ सकने वाली चीजें भी इसकी जद में आ सकती हैं, जिससे दूसरों को भी खतरा हो सकता है। फेसबुक ने हालांकि कथित तौर पर इस तरह के दो वीडियो हटा दिए हैं, हालांकि यूट्यूब पर इन्हें अभी भी देखा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
While the Ice Bucket Challenge drew its fair share of criticism in the past, now a ‘fire challenge’ is turning out a headache for parents.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X