अब मैसेज से पैसा कमाने की फेसबुक की है योजना

By Super
|

प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब मेसेंजर टूल से पैसा कमाने की योजना बना रही है। फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग की माने तो कंपनी का प्लान है कि लोग और बिजनेस एक दूसरे को ऐड-फ्री मैसेज कर सकें। एक बार जब सामान्य रूप से लोग और बिजनेस इस प्रकार से बातचीत करने लगेगे तो फेसबुक बिज़नस से रुपए कमाने के तरीके ढूंढेगी।

भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर होगा फ्री wifi!भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर होगा फ्री wifi!

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए ऐंडू बोसवर्थ (एग्जिक्यूटिव, फेसबुक) ने कहा फेसबुक इस बारे में सोच रही है कि अगर फेसबुक पेज लोगों से बिजनेस आउटकम निकाल सके तो यह एक बड़ा मौका होगा।

अब मैसेज से पैसा कमाने की फेसबुक की है योजना

क्लिक टु मैसेज विज्ञापन इसका रास्ता खोल सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें बिजनेस अपनी कंपनी अथवा उत्पाद का ऐड बनाएंगे। इसके बाद फेसबुक मैसेज के नीचे एक छोटा-सा मैसेज बटन ऐड करेगा।

क्या आप जानते हैं अपने फेसबुक एकाउंट की कीमत..!क्या आप जानते हैं अपने फेसबुक एकाउंट की कीमत..!

इसका उपयोग करना यूजर्स की इच्छा पर निर्भर होगा। यदि यूजर्स को ऐड दिखे व वह चाहे तो उस बटन पर क्लिक करके अपना प्रश्न पूछ सकेगा व कमेंट भी कर सकेगा। बिजनेस इस क्लिक का फेसबुक को पेमेंट करेगी। इस प्रकार फेसबुक इन ऐड्स से मैसेंजर से पैसा कमाएगा। आपकी बता दें कि सिंतबर के आरंभ में फेसबुक द्वारा अपने पेज पर छोटे व्यवसायियों के लिए बदलाव करके इसमें कॉल-टु-ऐक्शन बटन जोड़े गए हैं जिससे वह यूजर्स को अपॉइंटमेंट, उत्पाद खरीदने आदि के लिए आकर्षित कर सकेंगे। फेसबुक का क्लिक टू मैसेज फॉर्मेट अभी टेस्टिंग की स्थिति में है।

 
Best Mobiles in India

English summary
facebook is now planning to earn money from the messages. According to a news facebook may start something by which company can make money through messages.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X