वालमार्ट से आगे निकला फेसबुक

|

बाजार में सूचीबद्ध होने के महज तीन साल के भीतर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वालमार्ट को पीछे छोड़ दिया है। गत एक साल में फेसबुक के शेयरों का मूल्य करीब 30 फीसदी बढ़ा है।

पढ़ें: कैसे बदलें गूगल एकाउंट का पासवर्ड

इसके कारण कंपनी का नेटवर्थ 65 अरब डॉलर बढ़कर 236 अरब डॉलर हो गया है, जो वालमार्ट के नेटवर्थ 235 अरब डॉलर से थोड़ा अधिक है।

पढ़ें: जीमेल में छिपे है ये 10 फीचर, क्‍या आप जानते हैं

वालमार्ट से आगे निकला फेसबुक

गौरतलब है कि आय के मामले में वालमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। गत वर्ष वालमार्ट की आय 476 अरब डॉलर रही थी। इसी अवधि में फेसबुक की आय करीब 12.5 अरब डॉलर थी।

समय बदल रहा है और बाजार में और खासकर निवेशकों के मन में प्रौद्योगिकी की कद्र बढ़ती जा रही है। बाजार मूल्य के हिसाब से अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल है। माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की गिनती पांच सबसे बड़ी कंपनियों में होती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In a little over three years as a public company, Facebook is now worth more than Walmart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X