फेसबुक पोस्‍ट जिनमें भूलकर भी क्लिक न करें

|

पॉपुलर सोशल नेटवर्किंसाइट में रोज आपकी टाइमलाइन में ढेरों नए पोस्‍ट आ जाते होंगे। जिनमें से कई ऐसे इमोशनल पोस्‍ट होते है जिन्‍हें पढकर हम उन्‍हें झट से क्लिक कर देते हैं। लेकिन अब जरा सावधान हो जाइए क्‍योंकि हैकरा अब फेसबुक के सहारे लोगों के एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं इसके लिए वे इमोशनल पोस्‍ट और फोटो में अपने लिंक पोस्‍ट कर रहे हैं जैसे ही यूजर इन लिंक पर क्लिक करता है उसके पीसी की सारी जानकारी हैकरों के पास आ जाती है जिससे वे आपके पीसी में कुछ भी तकनीक गड़बड़ी कर सकते हैं इसलिए फेसबुक जिस अपडेट के बारे में आप जानते न हो उस पर भूल कर भी क्लिक न करें।

सेलिब्रेटी से जुड़ी खबरें
फेसबुक पर आपने कई सेलिब्रटियों के मर जाने से जुड़ी खबरें सुनी होगी। कुछ साल पहले जैकी चैन के बारे में भी कुछ इसी तरह के पोस्‍ट फेसबुक में डाला गया है। ऐसे पोस्‍ट में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। अगर खबर इतनी बड़ी है तो उसे किसी न्‍यूज साइट में पढ़ लें।

Facebook Free Gift Cards Posts

Facebook Free Gift Cards Posts

फेसबुक में फ्री गिफ्ट का चलन भी आजकल काफी चला है, जिसके चक्‍कर में आकर कई लोगों अपनी पर्सनल इंफार्मेशन गवां बैठते हैं। किसी का भी फ्री गिफ्ट या फिर फेसबुक कार्ड बिना जांच पड़ताल के क्लिक न करें।

Breaking News Posts

Breaking News Posts

फेसबुक में आने वाली ब्रेकिंग न्‍यूज पर ज्‍यादा भरोसा मत करें, क्‍लिक करने से पहले इस बात की जांच कर लें कि ये ब्रकिंग न्‍यूज किसी न्‍यूज चैनल ने डाली है या फिर किसी अंजान ने अपना लिंक ऐसे की ब्रकिंग न्‍यूज बना कर डाल दिया है।

Lose Weight in a Flash Posts
 

Lose Weight in a Flash Posts

कई बार आपके फेसबुक एकाउंट में अचानक कोई प्रचार फ्लैश होने लगे तो उसमें क्लिक न करें क्‍योंकि हो सकता है उसमें हैकरो ने कोई लिंक डाल रखा हो, जैसे 2 दिनों में अपना वेट कम करें, अपनी बॉडी बनाएं।

Celebrity Death Posts

Celebrity Death Posts

फेसबुक पर आपने कई सेलिब्रटियों के मर जाने से जुड़ी खबरें सुनी होगी। कुछ साल पहले जैकी चैन के बारे में भी कुछ इसी तरह के पोस्‍ट फेसबुक में डाला गया है। ऐसे पोस्‍ट में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। अगर खबर इतनी बड़ी है तो उसे किसी न्‍यूज साइट में पढ़ लें।

Like, Share, and Comment

Like, Share, and Comment

कभी-कभी आपने अपने फेसबुक की टाइमलाइन में किसी पोस्‍ट या फिर खबर को प्रमोट करने के बारे में सुना होगा। जैसे "ज्‍यादा से ज्‍यादा इस पोस्‍ट को प्रमोट करें, ज्‍यादा से ज्‍यादा लाइक मारे" क्‍योंकि हो सकता है आप हैकरों द्वारा भेजी गई किसी खबर को दूसरे लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हों।

किसी की पोस्‍ट को प्रमोट न करें
कभी-कभी आपने अपने फेसबुक की टाइमलाइन में किसी पोस्‍ट या फिर खबर को प्रमोट करने के बारे में सुना होगा। जैसे "ज्‍यादा से ज्‍यादा इस पोस्‍ट को प्रमोट करें, ज्‍यादा से ज्‍यादा लाइक मारे" क्‍योंकि हो सकता है आप हैकरों द्वारा भेजी गई किसी खबर को दूसरे लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हों।

भार कम करने के प्रचार
कई बार आपके फेसबुक एकाउंट में अचानक कोई प्रचार फ्लैश होने लगे तो उसमें क्लिक न करें क्‍योंकि हो सकता है उसमें हैकरो ने कोई लिंक डाल रखा हो, जैसे 2 दिनों में अपना वेट कम करें, अपनी बॉडी बनाएं।

ब्रेकिंग न्‍यूज पोस्‍ट
फेसबुक में आने वाली ब्रेकिंग न्‍यूज पर ज्‍यादा भरोसा मत करें, क्‍लिक करने से पहले इस बात की जांच कर लें कि ये ब्रकिंग न्‍यूज किसी न्‍यूज चैनल ने डाली है या फिर किसी अंजान ने अपना लिंक ऐसे की ब्रकिंग न्‍यूज बना कर डाल दिया है।

फेसबुक फ्री गिफ्ट और पोस्‍ट
फेसबुक में फ्री गिफ्ट का चलन भी आजकल काफी चला है, जिसके चक्‍कर में आकर कई लोगों अपनी पर्सनल इंफार्मेशन गवां बैठते हैं। किसी का भी फ्री गिफ्ट या फिर फेसबुक कार्ड बिना जांच पड़ताल के क्लिक न करें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X