15 साल बाद फेसबुक ने मां-बेटे को मिलाया

By Rahul
|

नए और पुराने दोस्तों से मिलवाने वाला फेसबुक अब बिछड़ों को उनके परिवार वालों से मिलवाने में भी काफी मददगार साबित हो रहा है। केलिफोर्निया में 15 साल पहले अपने बेटे से बिछड़ी मां एक फेसबुक फोटो के माध्यम से उससे मिलने में कामयाब रही। 15 साल पहले तीन साल के जोनाथन का उसके पिता ने कथित रूप से अपहरण कर लिया था और वह उसे मैक्सिको लेकर चले गए थे।

5,000 रुपए के अंदर ये हैं बेस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन5,000 रुपए के अंदर ये हैं बेस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

15 साल बाद फेसबुक ने मां-बेटे को मिलाया

पढ़ें: 5799 रुपए में लांच किया 8 मेगापिक्‍सल कैमरा स्‍मार्टफोन

टाइम्स की रपट के मुताबिक, जोनाथन अब 18 साल का हो गया है। पिछले साल फेसबुक पर उसने अपने भाई के साथ अपनी बचपन की तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर पोस्ट करते हुए उसने सोचा था कि शायद इसकी मदद से उसकी मां होप हॉलैंड और उसका भाई सोशल नेटवर्किं ग साइट पर उसे खोज ले।

पिछले सप्ताह इस परिवार का पुनर्मिलन हुआ। हॉलैंड अपने बेटे से मिलने की घटना को चमत्कार मानती हैं और फेसबुक का धन्यवाद अदा करने से नहीं थक रही हैं। जोनाथन से दोबारा मिलने की उम्मीद खो चुकीं हॉलैंड ने कहा, "मैं खुश हूं। इसमें लंबा समय लगा।"

इस साल जनवरी में फेसबुक पर हॉलैंड को दो छोटे-छोटे बच्चों की एक फोटो दिखी, जिसमें वे नहाते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद जोनाथन के एक दोस्त ने उन दोनों की बात कराई। अपनी हाईस्कूल की परीक्षा पूरी करने के बाद जोनाथन केलिफोर्निया वापस लौटने की योजना बना रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
In a scene straight from a Bollywood movie, a Facebook photo has helped a Californian woman to reunite with her son after 15 years.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X