अब कमेंट में भी दे सकेंगे फेसबुक रिएक्शन

फेसबुक ने नया फीचर पेश किया है, इसमें यूज़र्स कमेंट में भी रिएक्शन दे सकते हैं।

By Agrahi
|

फेसबुक पर काफी समय से यूज़र्स की डिमांड थी कि लाइक बटन के साथ ही अन्य रिएक्शन भी दी जाएं। जिससे यूज़र्स अपने विचार सही तरह से सबके सामने रख पाए। फेसबुक ने यूज़र्स की सुनी और लाइक बटन के साथ ही लव, सैड, वॉव और नाराज जैसे कुछ इमोटिकॉन यूज़र्स को दिए।

 
अब कमेंट में भी दे सकेंगे फेसबुक रिएक्शन

अब फेसबुक ने अपने यूज़र्स को एक और मजेदार फीचर दिया है। इसके चलते यूज़र्स कमेंट में भी यह रिएक्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। यदि आप किसी पोस्ट पर इन रिएक्शन को कमेंट के रूप में देना चाहते हैं तो दे सकते हैं।

 

फेसबुक का यह नया फीचर अभी रोल आउट हो रहा है, यानी कि फिलहाल यह सभी यूज़र्स तक नहीं पहुंचा है। हो सकता है कि सभी तक पहुंचने में इसे थोड़ा समय लगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook rolls out reaction buttons for comments as well. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X