फेसबुक मैसेंजर पर ट्रांसफर होंगे सभी फेसबुक मैसेज

By Rahul
|

स्मार्टफोन के जरिये फेसबुक ऐप से मैसेंजर का मजा लेने वाले उपयोगकर्ताओं के सारे संदेश अब फेसबुक ऐप से फेसबुक मैसेंजर पर ट्रांसफर हो जाएंगे। न्यूज वेबसाइट 'मैशएबल' के अनुसार, यह बदलाव आने वाले सप्ताहों में दिखाई देगा। उपयोगकर्ताओं को अभी से ही बदलाव दिखने लगे हैं, लेकिन यह बदलाव फेसबुक के सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओं को प्रभावित नहीं करेगा।

पढ़ें: 4 कारण कीपैड क्‍यों बेहतर है टच स्‍क्रीन से

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिर्फ आईफोन और एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को ही फेसबुक द्वारा चैटिंग के लिए अलग से नए फेसबुक मैसेंजर ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि बीते अप्रैल से ही फेसबुक उपयोगकर्ताओं को फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करने के लिए कह रहा था, क्योंकि अप्रैल में ही फेसबुक ऐप और मैसेंजर को एक दूसरे से अलग कर दिया गया था।

फेसबुक मैसेंजर पर ट्रांसफर होंगे सभी फेसबुक मैसेज

फेसबुक का दावा है कि उपयोगकर्ता मैसेंजर द्वारा तेज चैटिंग का मजा ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक मोबाइल पर मैसेंजर उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के प्रयास में है। वर्तमान में इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 20 करोड़ है। इसी प्रयास के तहत उसने फेसबुक मैसेंजर को फेसबुक ऐप से अलग कर दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook forcing users to download its standalone messaging app by discontinuing private chats from the mobile app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X