फेसबुक के 10 हिडेन फीचर

|

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जिनके बारे में हम से कई लोगों नहीं पता, इन फीचरों की मदद से आप फेसबुक को ज्‍यादा बेहतर तरीके से प्रयोग कर सकते हैं जैसे फेसबुक में सेव सभी डेटा को डाउनलोड करना, या फिर अपने मोबाइल में फेसबुक के नोटीफिकेशन को बदलना, फेसबुक की भाषा बदलना ऐसे ही ढेरों फीचर है जो फेसबुक में दिए गए हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फीचरों के बारे में,

अपनी पसंद की लिस्‍ट क्रिएट करें
फेसबुक में इंट्रेस्‍ट लिस्‍ट बनाना काफी आसानी है इससे आप अपनी पसंद के लोगों से कनेक्‍ट रह सकते हैं जैसे अगर आपने खाने की कोई लिस्‍ट बनाई तो उसमें सभी रेसिपी साइट और शेफ मेंबर को ऐड कर सकते हैं उनके सभी अपडेट आपको उसी लिस्‍ट में आएंगे। लिस्‍ट बनाने के लिए https://www.facebook.com/bookmarks/interests में जाकर 'Add Interests' button पर क्लिक करिए और जो भी पेज या फिर जिसे भी आप लिस्‍ट में जोड़ना चाहते हैं उसे जोड़े, आप चाहे तो प्राइवेसी सेटिंग में जाकर लिस्‍ट को पब्‍लिक और पर्सनल भी कर सकते हैं।

Create an interest list

Create an interest list

फेसबुक में इंट्रेस्‍ट लिस्‍ट बनाना काफी आसानी है इससे आप अपनी पसंद के लोगों से कनेक्‍ट रह सकते हैं जैसे अगर आपने खाने की कोई लिस्‍ट बनाई तो उसमें सभी रेसिपी साइट और शेफ मेंबर को ऐड कर सकते हैं उनके सभी अपडेट आपको उसी लिस्‍ट में आएंगे। लिस्‍ट बनाने के लिए https://www.facebook.com/bookmarks/interests में जाकर 'Add Interests' button पर क्लिक करिए और जो भी पेज या फिर जिसे भी आप लिस्‍ट में जोड़ना चाहते हैं उसे जोड़े, आप चाहे तो प्राइवेसी सेटिंग में जाकर लिस्‍ट को पब्‍लिक और पर्सनल भी कर सकते हैं।

View Friendship history
 

View Friendship history

क्‍या आप अपने फेसबुक के पिछले सभी किए गए अपडेट हिस्‍ट्री देखना चाहते हैं। या फिर आप अपने दोस्‍तों द्वारा आपकी प्रोफाइल में किए गए अपडेट देखना चाहते हैं। इसके लिए प्रोफाइल पेज में जाकर पेज के सबसे ऊपर जाकर 'See Friendship' ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें आपको सभी अपडेट दिख जाएंगे इसके अलावा आप दो दोस्‍तों के पेज एक साथ देख सकते हैं।

Check your 'Other' messages

Check your 'Other' messages

न्‍यूज फीड में फेसबुक स्‍टोरी के अलावा आप अपने दोस्‍तों के मैसेज अलग से चेक कर सकते हैं। इसके लिए राइट में दिए गए एक्‍टीविटी लॉग में आने वाले मैसेज में आप अपने दोस्‍तों के मैसेज अलग फोल्‍डर में चेक कर सकते हैं।

View Photos the old way

View Photos the old way

अगर आप अपनी प्रोफाइल मे सेव फोटो का दूसरी तरह से देखना चाहते हैं तो प्रोफाइल में सेव फोटो को ओपेन करके अपने पीसी कीबोर्ड में F5 बटन प्रेस करें।

Prevent tagged posts

Prevent tagged posts

फेसबुक में आप खुद टैग फोटो को अपने टाइम लाइन में एलाउ कर सकते हैं साथ ही जब चाहें उसे अनएप्रूव भी कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर लेफ्ट हैंडस की तरफ आपको टाइमलाइन और टैगिंग का ऑप्‍शन दिखेगा जिसमें आप उन पोस्‍ट को एप्रूव कर सकते हैं जिन्‍हें आप अपनी टाइम लाइन में शो करना चाहते हैं।

Turn your profile upside down

Turn your profile upside down

कुछ समय पहले फेसबुक में भाषा बदलने का एक नया ऑप्‍शन पेश किया गया था जिसे इंग्‍लिश अपसाइट डाउन के नाम से जाना जाता है। इस ऑप्‍शन की मदद से आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल की भाषा को उलटा कर सकते हैं इसके लिए पेज के सबसे नीचे जाए सबसे आखिरी में इंग्‍लिश पर क्‍लिक करें उसमें English (upside) ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें फिर देखें आपकी प्रोफाइल के सभी शब्‍द उलटे हो जाएंगे।

Download your Facebook data

Download your Facebook data

फेसबुक की General Account Settings में जाकर आप अपने फेसबुक का सारा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे आपकी टाइमलाइन के सारे पनोस्‍अ, मैसेज, फोटो और भी बहुत कुछ।

Activity log

Activity log

फेसबुक के एक्‍टीविटी लॉग में आपको अपने पोट के अलावा एक्‍टीविटी डेटा मिल जाएगा। इसके अलावा आप उन तस्‍वीरों को भी देख सकते हैं जिनमें आप टैग किए गए हैं। इसके लिए फेसुक के पेज में सबसे ऊपर जाकर प्राइवेसी सेटिंग में क्‍लिक करें और अपनी पसंद के हिसाब से सेटिंग कर दें।

Send a private message

Send a private message

अगर आप फेसबुक में अपने दोस्‍त को मेल के द्वारा कोई प्राइवेट मैसेज देना चाहते हैं तो इसके लिए मेल में उसके नाम के आगे @facebook.com लिखकर मेल कर दें। आपके दोस्‍त को मैसेज बॉक्‍स में मेल मिल जाएगी।

Turn off mobile push notifications

Turn off mobile push notifications

अगर आप अपने मोबाइल में फेसबुक के नोटिफिकेशन को ऑन या फिर ऑफ करना चाहते हैं तो इसके लिए पुश नोटीफिकेशन फीचर का प्रयोग कर सकते है। अपने स्‍मार्टफोन की स‍ेटिंग में जाकर Privacy Settings > Notifications > Mobile Push पर लगा टिक मार्क हटा दें।

अपने दोस्‍तों की हिस्‍ट्री देखें
क्‍या आप अपने फेसबुक के पिछले सभी किए गए अपडेट हिस्‍ट्री देखना चाहते हैं। या फिर आप अपने दोस्‍तों द्वारा आपकी प्रोफाइल में किए गए अपडेट देखना चाहते हैं। इसके लिए प्रोफाइल पेज में जाकर पेज के सबसे ऊपर जाकर 'See Friendship' ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें आपको सभी अपडेट दिख जाएंगे इसके अलावा आप दो दोस्‍तों के पेज एक साथ देख सकते हैं।

पढ़ें: 9 कारण क्‍यों खरीदें एचपी के नए इंकजेट प्रिंटर

दूसरे मैसेज चेक करें
न्‍यूज फीड में फेसबुक स्‍टोरी के अलावा आप अपने दोस्‍तों के मैसेज अलग से चेक कर सकते हैं। इसके लिए राइट में दिए गए एक्‍टीविटी लॉग में आने वाले मैसेज में आप अपने दोस्‍तों के मैसेज अलग फोल्‍डर में चेक कर सकते हैं।

अपनी फोटो देखें
अगर आप अपनी प्रोफाइल मे सेव फोटो का दूसरी तरह से देखना चाहते हैं तो प्रोफाइल में सेव फोटो को ओपेन करके अपने पीसी कीबोर्ड में F5 बटन प्रेस करें।

टैग पोस्‍ट को अनडिस्‍प्‍ले करें
फेसबुक में आप खुद टैग फोटो को अपने टाइम लाइन में एलाउ कर सकते हैं साथ ही जब चाहें उसे अनएप्रूव भी कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर लेफ्ट हैंडस की तरफ आपको टाइमलाइन और टैगिंग का ऑप्‍शन दिखेगा जिसमें आप उन पोस्‍ट को एप्रूव कर सकते हैं जिन्‍हें आप अपनी टाइम लाइन में शो करना चाहते हैं।

पढ़ें: 10,000 रुपए के अंदर टॉप 11 लेटेस्‍ट 3जी स्‍मार्टफोन

भाषा बदलें
कुछ समय पहले फेसबुक में भाषा बदलने का एक नया ऑप्‍शन पेश किया गया था जिसे इंग्‍लिश अपसाइट डाउन के नाम से जाना जाता है। इस ऑप्‍शन की मदद से आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल की भाषा को उलटा कर सकते हैं इसके लिए पेज के सबसे नीचे जाए सबसे आखिरी में इंग्‍लिश पर क्‍लिक करें उसमें English (upside) ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें फिर देखें आपकी प्रोफाइल के सभी शब्‍द उलटे हो जाएंगे।

अपना फेसबुक डेटा डाउनलोड करें
फेसबुक की General Account Settings में जाकर आप अपने फेसबुक का सारा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे आपकी टाइमलाइन के सारे पनोस्‍अ, मैसेज, फोटो और भी बहुत कुछ।

पढ़ें: बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे फेसबुक सीईओ माक जुकरबर्ग

एक्‍टीविटी लॉग
फेसबुक के एक्‍टीविटी लॉग में आपको अपने पोट के अलावा एक्‍टीविटी डेटा मिल जाएगा। इसके अलावा आप उन तस्‍वीरों को भी देख सकते हैं जिनमें आप टैग किए गए हैं। इसके लिए फेसुक के पेज में सबसे ऊपर जाकर प्राइवेसी सेटिंग में क्‍लिक करें और अपनी पसंद के हिसाब से सेटिंग कर दें।

प्राइवेट मैसेज मेल के द्वारा भेजे
अगर आप फेसबुक में अपने दोस्‍त को मेल के द्वारा कोई प्राइवेट मैसेज देना चाहते हैं तो इसके लिए मेल में उसके नाम के आगे @facebook.com लिखकर मेल कर दें। आपके दोस्‍त को मैसेज बॉक्‍स में मेल मिल जाएगी।

मोबाइल पर नोटिफिकेशन ऑफ करें
अगर आप अपने मोबाइल में फेसबुक के नोटिफिकेशन को ऑन या फिर ऑफ करना चाहते हैं तो इसके लिए पुश नोटीफिकेशन फीचर का प्रयोग कर सकते है। अपने स्‍मार्टफोन की स‍ेटिंग में जाकर Privacy Settings > Notifications > Mobile Push पर लगा टिक मार्क हटा दें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X