फेसबुक का कमेंट, 'भारत ब्रिटिश के अधीन रहता तो बेहतर होता'

By Agrahi
|

फेसबुक भारत के भेद-भावपूर्ण इंटरनेट शुल्क पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के विरोध में है। इसी के चलते फेसबुक के निदेशक मंडल के सदस्य मार्क एंड्रीसन ने भारत के खिलाफ अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला है। उन्हें ट्वीट करते हुए कहा है कि 'देश यदि बिर्टिश के अधीन होता तो बेहतर होता।'

 
फेसबुक का कमेंट, 'भारत ब्रिटिश के अधीन रहता तो बेहतर होता'

एंड्रीसन ने ट्विटर पर कहा, उपनिवेशवाद विरोधी सोच दशकों से भारतीय जनता के लिए आर्थिक तौर पर विनाशकारी रही है। अब क्यों रोका जाए? उन्होंने कहा, यह अपनी जनता के हितों के खिलाफ भारत सरकार के आत्मघाती निर्णयों की श्रृंखला की एक और कड़ी है। एंड्रीसन के इस ट्वीट का सपोर्ट करते हुए होरोविट्ज एवान्स ने ट्विटर पर कहा, विचारधारा के आधार पर विश्व की सबसे गरीब जनता को थोड़ा मुफ्त इंटरनेट संपर्क से महरूम रखना मुझे नैतिकता के आधार पर गलत लगता है। इसके बाद से ही दोनों की इन टिप्पणियों की सोसिला साइटों पर भारी अलोचना हो रही है।

 
फेसबुक का कमेंट, 'भारत ब्रिटिश के अधीन रहता तो बेहतर होता'

फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग ने इन टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'मैं एंड्रीसन के दिए हुए कमेंट्स पर कुछ कहना चाहता हूं। उनके कमेंट मुझे काफी निराशाजनक लगे हैं। मैं या फेसबुक कोई भी इस तरह से नहीं सोचता है। फेसबुक और मेरे लिए भारत हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। भारत आकर में हमेशा ही प्रेरित हुआ हूं।'

ये भी पढ़ें : ट्रूकॉलर में छुपे हैं 7 ऐसे राज, जिन्हें नहीं जानते होंगे आप!

जादू है ये रोड जिपर, विडियो में देखें इस मशीन का कमाल!जादू है ये रोड जिपर, विडियो में देखें इस मशीन का कमाल!

वजन घटाने के लिए ये रही 5 फ्री मोबाइल एप्‍लीकेशन!वजन घटाने के लिए ये रही 5 फ्री मोबाइल एप्‍लीकेशन!

नया आईफोन खरीदने पर टूटा फोन भी लेगी ऐपलनया आईफोन खरीदने पर टूटा फोन भी लेगी ऐपल

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is not Happy with decision of Trai on Net neutrality. This is the reason facebook commented on India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X