दुनिया का पहला फायरफॉक्स स्मार्टफोन हुआ लांच

|

स्पेन की कम्पनी टेलीफोनिका ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन पेश किया। जेडटीई ओपन स्मार्टफोन इस हफ्ते से स्पेन में 69 यूरो (करीब 90 डॉलर) में बिकना शुरू हुआ और जल्द ही कई लातिन अमेरिकी देशों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। कम्पनी के प्रोडेक्‍ट डेवलप चीफ कार्लोस डोमिंगो ने मेड्रिड में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस स्मार्टफोन को युवाओं और ऐसे लोगों के ध्‍यान में रखते हुए लांच किया गया है, जो पहली बार स्मार्टफोन खरीद रहे हैं।

संवाददाता सम्मेलन में मोजिला और टेलीफोन निर्माता कम्पनी जेडटीई के अधिकारी भी मौजूद थे। जेडटीई ओपेन स्मार्टफोन में 3.5 ईंच का 480 गुणा 320 पिक्सेल का टचस्क्रीन है। इसमें 3.2 एमपी वाला कैमरा भी है। इसमें 256 एमबी रैम और 512 एमबी फ्लैश मेमोरी का इस्तेमाल किया गया है। मोजिला के अधिकारियों ने जेडटीई ओपेन को एक लम्बी परियोजना का पहला अध्याय बताया।

Image courtesy

ZTE firefox Smartphone

ZTE firefox Smartphone

ZTE firefox Smartphone

ZTE firefox Smartphone

ZTE firefox Smartphone

ZTE firefox Smartphone

firefox Smartphone

firefox Smartphone

firefox Smartphone

firefox Smartphone

firefox Smartphone

firefox Smartphone

Firefox Smartphone

Firefox Smartphone

Firefox Smartphone

Firefox Smartphone

Firefox Smartphone

Firefox Smartphone

Firefox Smartphone

Firefox Smartphone

Firefox smartphone feature

Firefox smartphone feature

फायरफॉक्‍स ओएस स्‍मार्टफोन पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है जिसमें कुछ ऐसे फीचर दिए गए है जो मार्केट में उपलब्‍ध दूसरे स्‍मार्टफोनों में नहीं हैं।

Firefox smartphone feature

Firefox smartphone feature

फायरफॉक्‍स ओएस में फोन यूजर की सभी साधारण जरूरतों को ध्‍यान में रखा गया है, जैसे फोन कॉल, मैसेजिंग, ईमेल, कैमरा और कई दूसरे फीचर।

Firefox smartphone feature

Firefox smartphone feature

नए फायरफॉक्‍स ओएस स्‍मार्टफोन में पहले से सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे ट्विटर, फेसबुक, ऑफलाइन मैप के अलावा स्‍मार्टवॉकिंग, ड्राइविंग एप्‍लीकेशन दी गईं हैं। इसके अलावा यूजर फायरफॉक्‍स मार्केट प्‍लेस से एप्‍लीकेशन डाउनलोड भी कर सकता है।

Firefox smartphone feature

Firefox smartphone feature

फायरफॉक्‍स ओएस में एडेप्‍टिव सर्च ऑप्‍शन दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर स्‍क्रीन में सिर्फ एक स्‍वेप करके से कुछ भी आसानी से सर्च कर सकता है।

जेडटीई फॉयरफॉक्‍स

  1. 3.5 इंच की टच स्‍क्रीन
  2. 256 एमबी रैम
  3. 3.2 मेगापिक्‍सल कैमरा
  4. 4 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड
  5. फायरफॉक्‍स ऑपरेटिंग सिस्‍टम
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X