असुस जेनफोन: एक फोन 3 स्‍क्रीन साइज

|

आसुस ने इस साल सीईएस में जेनफोन की सीरीज पेश की थी जिसे आज लांच कर दिया गया है। नए जेनफोन को तीन स्‍क्रीन साइज ऑप्‍शन के साथ बाजार में उतारा गया है जिसमें से जेन फोन 8 जीबी मैमोरी वर्जन की कीमत 12,999 रुपए, 16 जीबी वर्जन की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं जेन फोन 6 इंच स्‍क्रीन वाले फोन की कीमत की कीमत 17,999 रुपए और 4 इंच स्‍क्रीन वाले जेनफोन की कीमत 5,999 रुपए है। आईए देखते हैं इनमें दिए गए फीचर,

असुस जेनफोन: एक फोन 3 स्‍क्रीन साइज

आसुस जेनफोन 5

5 इंच की कैपेसिटिव मल्‍टीटच स्‍क्रीन
1280 x 720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
कॉरनिंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन
एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
ड्युल सिम सपोर्ट
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, लिड फ्लैश
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
8 जीबी और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
3जी, वाईफाई
4.0 ब्‍लूटूथ, जीपीएस
21100 एमएएच बैटरी

असुस जेनफोन: एक फोन 3 स्‍क्रीन साइज

आसुस जेनफोन 4

4 इंच की स्‍क्रीन
डब्‍लूवीजिए टीएफटी कैपेसिटिव स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर इंटल एटम Z2520 प्रोसेसर
1 जीबी रैम
एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस (किटकैट अपग्रेड )
5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा के साथ लिड लाइट
फ्रंट फेसिंग कैमरा
8 जीबी और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी
ड्युल सिम
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन
1600 एमएएच लीथियम बैटरी

असुस जेनफोन: एक फोन 3 स्‍क्रीन साइज

आसुस जेन फोन 6

6 इंच की कैपेसिटिव मल्‍टीटच स्‍क्रीन
1280 x 720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
2 गीगाहर्ट ड्युल कोर इंटल प्रोसेसर
एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस (किटकैट अपग्रेड)
ड्युल सिम
13 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, लिड फ्लैश
2मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
3300 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
As promised last month, Taiwan-based tablet/PC marker Asus has officially launched as many as three of its latest Android-powered smartphones dubbed as the Zenfone 4, Zenfone 5, and Zenfone 6 in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X