अब चुटकी बजाते ही ऑन हो जाएगा टीवी, फ्रिज और एसी, जानिए कैसे ?

|

सपने आप सभी देखते होंगे लेकिन उन सपनों को सच करने का ज़ज्‍बा कम ही लोगों में होता है। खासकर अगर हम भारतीयों की बात करें तो पूरी दुनिया में हमारे दिमाग का लोहा माना जाता है। फिन नाम की ये अनोखी डिवाइस इसका एक और बेहतरीन उदाहरण है।

ये एक तरह की रिंग है जो जेस्चर तकनीक पर काम करती है यानी इस रिंग को पहन कर आप अपने हाथो के ईशारों से ढेरों काम कर सकते हैं। फिन से आप अपने आप रखे ढेरों गैजेट कनेक्‍ट कर उन्‍हें कंट्रोल कर सकते हैं जैसे टीवी, म्‍यूजिक सिस्‍टम यहां तक अपना स्‍मार्टफोन भी इस रिंग की मदद से आप कंट्रोल कर सकते हैं। फिन आपके हाथों को एक तरह का कीबोर्ड बना देती है जिसकी मदद से आप नंबर डायर कर सकते हैं, डेटा डिलीट कर सकते हैं कार का ऐसी सेट कर सकते हैं।

पढ़ें: इस महिने ले आईए अपनी पसंद का एंड्रायड स्‍मार्टफोन

कैसे काम करती है फिन

इस छोटी सी दिखने वाली रिंग में कई सेंसर लगे हुए है जो आपके हाथों द्वारा किए गए अलग-अलग ईशारों को पहचानते हैं और उसे कनेक्‍टेड डिवाइस तक पहुंचा देते हैं। जैसे मानलीजिए अगर आपको वाल्‍यूम कम करना है तो इसके लिए आप अपने हाथों से कुछ अलग इशारा करेंगे या फिर घर का एसी ऑन करना है तो इसके लिए आपका इशारा कुछ और होगा। हालाकि कीमत की बात करें तो भारत मे अभी इसकी कोई ऑपचारिंग घोषणा नहीं की गई है। लेकिन फिन की ऑफीशियल साइट में इसे 130 डॉलर देकर प्री बुक कर सकते हैं। इस रिंग को बनानेवाले नट्टूकलिंगल ने कोयंबटूर के कटिहार कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग कालेज मे अपनी पढ़ाई के दौरान आरएचएल कंपनी की शुरुआत की थी

फिन में दिए गए फीचर

1

1

फिन नाम की ये रिंग साइज में इतनी छोटी है कि इसे आप जरूरी न होने पर अपनी पॉकेट में आसाम से रख सकते हैं।

2

2

फिन में कई सेंसर लगे हुए है जो आपके हाथों के इशारों को समझ कर उसे डिवाइस तक पहुंचाते हैं।

3

3

फिन से आप ढेरों डिवाइस कनेक्‍ट कर सकते हैं जैसे फ्रिज, टीवी, ऐसी यहां तक आप बिना देखें मोबाइल से फोन नंबर भी डायल कर सकते हैं।

4

4

फिन एक तरह से आपके हाथों को कीपैड में बदल देता है जिसमें उंगलियों की मदद से आप डिवाइसेस कंट्रोल कर सकते हैं।

5

फिन को बनाने वाली कंपनी RHLvision Technologies Pvt. Ltd. के फाउंडर ROHILDEV N भारत के रहने वाले हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
We have heard about smartphones and smartbands. But the technology is always moving, changing and adapting. And hence we have Fin wearable ring technology that takes the entire concept of gesture interface a notch up.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X