सस्ते के चक्कर में ठगे संजय बाबू!

By Agrahi
|

कभी सस्ते मोबाइल के नाम पर तो कभी लौटरी के नाम पर। आय दिन हम ऐसी धोखाधड़ी की खबरें सुनते हैं जिनमें किसी को झांसा देकर पासी ऐंठ लिए जाते हैं और सीधे-सादे लोग अपना नुकसान करवा बैठते हैं। महंगे मोबाइल को सस्ते में पाने के चक्कर में धमतरी के बठेना वार्ड के रहने वाले संजय का भी कुछ यही हाल हुआ है।

सस्ते के चक्कर में ठगे संजय बाबू!

बेहद काम के हैं लड़कियों के प्राइवेट यूज़ के ये गैजेट्स!बेहद काम के हैं लड़कियों के प्राइवेट यूज़ के ये गैजेट्स!

संजय को जब 10 हजार की कीमत का फोन 3500 रुपए में मिलने का ऑफर मिला तो वो ख़ुशी से झूम उठा और उसने फोन लेने के लिए हाँ कर दिया। संजय ने रुपए तो दे दिए लेकिन यूज़ मोबाइल फोन के बदले मिली चरण पादुका और पूजा का कुछ सामान।

इस कपल की ये हरकत इंटरनेट पर हो रही है वायरल!इस कपल की ये हरकत इंटरनेट पर हो रही है वायरल!

सस्ते के चक्कर में ठगे संजय बाबू!

दरअसल बठेना वार्ड के संजय को 15 मई को अपने पिता के नंबर पर कॉल आया। संजय को कहा गया कि यह कॉल दिल्ली के करोल बाग से एक मोबाइल फोन ब्रांड से है। इसके बाद संजय को एक ऑफर मिला, जिसमें उसे मार्केट में 8-10 हजार में मिलने वाला फोन मात्र 3,500 रुपए में एक स्पेशल ऑफर के तहत दिए जाने की बात हुई। संजय ने भी सस्ते के चक्कर में आर्डर दे। संजय को कहा गया कि पार्सल की कैश ऑन डिलीवरी होगी।

सस्ते के चक्कर में ठगे संजय बाबू!

इंटरनेट पर मचा है बवाल, ऐसी मॉडल्स देखीं पहली बारइंटरनेट पर मचा है बवाल, ऐसी मॉडल्स देखीं पहली बार

26 मई को संजय का पार्सल डाकघर में आया, जिसे संजय ने 3,500 रुपए देकर छुड़वा लिया। लेकिन जब संजय ने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल फोन नहीं बल्कि चरण पादुका और कुछ अन्य पूजा की सामग्री मिली।

 
Best Mobiles in India

English summary
Fraud online smartphone shopping. A man receives footwear instead of mobile phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X