किसी की जान बचा सकतीं हैं ये फ्री मोबाइल एप्‍लीकेशन

|

स्‍मार्टफोन एप्‍लीकेशन आजकल एक जरूरत बन चुकीं हैं अगर भले आपके पास कम कीमत का स्‍मार्टफोन हो, ऑनलाइन न्‍यूजपेपर हो या फिर कोई गेम सभी की मोबाइल एप्‍लीकेशन आपको मिल जाएगी। एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपना काम ज्‍यादा आसानी और तेजी से कर सकते हैं।

जैसे अगर मान लीजिए आपको ऑनलाइन मूवी या फिर किसी और का टिकट बुक करना है अब अगर आप अपने मोबाइल में गूगल सर्च करके उस साइट में जाएंगे फिर साइट ओपेन करके उसमें लॉगइन करेंगे इससे अच्‍छा है उस साइट की मोबाइल एप्‍लीकेशन डाउनलोड कीजिए और कम समय में अपना टिकट बुक कीजिए। ऐसे ही कई दूसरे काम आप मोबाइल एप्‍लीकेशन की मदद से कर सकते हैं।

हम आपको आज कुछ ऐसी एप्‍लीकेशन के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप किसी की जान बचा सकते हैं। किसी को अचानक ब्‍लड प्रेशर की दिक्‍कत आ गई या फिर उसकी हार्टबीट आपको चेक करनी तो एप्‍लीकेशन की मदद से आप हार्टबीट के साथ ब्‍लड प्रेशर भी चेक कर सकते हैं।

CPR/Choking

CPR/Choking

सीपीआर एप्‍लीकेशन की मदद से अगर किसी की सांस अटक गई है तो इसमें दिए गए निर्देशों को पढ़कर आप उस समय तुरंत मरीज को फस्‍ट ऐड दे सकते हैं।

आईओएस एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

iBP Blood Pressure

iBP Blood Pressure

आईबीपी ब्‍लड एप्‍लीकेशन एक टूल है जो आपका ब्‍लड प्रेशर नापने का काम करता है इसके लिए बस आपको फोन की स्‍क्रीन टच करनी होगी। एप्‍लीकेशन में दिए गए कलर आईकॉन की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका ब्‍लड प्रेशर कितना है।

आईओएस और एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

Instant Heart Rate

Instant Heart Rate

इंस्‍टेंट हार्ट रेट एप्‍लीकेशन आपके स्‍मार्टफोन कैमरे की मदद से पल्‍स रेट डिटेक्‍ट करता है। इसके लिए आपको अपने स्‍मार्टफोन कैमरे में हाथों की अंगुली को रखना होगा। कुछ सेकेंड बार ही स्‍क्रीन पर आपका पल्‍स रेट दिखने लगेगा।

आईओएस और एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

ICE: In Case of Emergence

ICE: In Case of Emergence

आईसीई एक इमरजेंसी एप्‍लीकेशन है जिसमें जरूरत की सभी दवाओं के नाम सेव रहते हैं इसके अलावा आप इसमें अपने करीबी रिश्‍तेदारों के नाम और ब्‍लड ग्रुप भी सेव कर सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उनसे संपर्क किया जा सके।

आईओएस और एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

ERes – Emergency Medicine

ERes – Emergency Medicine

ईआररिस एक नेविगेशन टूल है जिसमें कैलकुलेटर, दवाई देने का तरीका और कई दूसरी मेडिकल से जुड़ी जानकारी सेव रहती है।

आईओएस और एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

WebMD

WebMD

वेबएमडी की मदद से आप अपनी सेहत पर नजर रख सकते हैं ये एप्‍लीकेशन फस्‍ट ऐड के अलावा वॉयरलैस नेटर्वक से कनेक्‍ट होकर दूसरी कई जानकारियां आपको मुहैया कराती है।
आईओएस और एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

SOS Siren

SOS Siren

एसओएस सायरन इमरजेंसी के वक्‍त बस एक बटन दबाते ही सूचना दे सकती है, जैसे मानलीजिए अगर किसी को हार्ट अटैक या फिर गहरी चोट लगी हुई है तो इसके लिए फोन नंबर डायल करने की कोई जरूरत नहीं बस आपको एक बटन दबानी होगी जिससे आपके फोन में सेव खास लोगों को इसकी जानकारी मिल जाएगी।
आईओएस और एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

iTriage Health

iTriage Health

अगर आपको हेल्‍थ से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है तो आई ट्रेंगिल हेल्‍थ में सर्च कर सकते हैं इसके अलावा इस एप्‍लीकेशन में दवाइयां भी सर्च कर सकते हैं।
आईओएस और एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X