बीएसएनएल की 'नाइट फ्री कॉलिंग', रात 9 बजे से लेकर 7 बजे तक करिए फ्री बात

By Rahul
|

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लिए मुफ्त नाइट कॉलिंग योजना संजीवनी साबित हो रही है। दो माह में ही योजना का असर दिखाई देने लगा है। बेसिक फोन उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन योजना होने के कारण फोन सरेंडर करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

 

पढ़ें: अपने स्‍मार्टफोन को कैसे बनाए टीवी का रिमोट, कॉल के साथ कंट्रोल करें डिवाइस

 
बीएसएनएल की 'नाइट फ्री कॉलिंग', रात 9 बजे से लेकर 7 बजे तक करिए फ्री बात

नाइट फ्री कॉलिंग के चलते जून माह में बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़ने वाले ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या सरेंडर करने वालों से अधिक रही है। इसी तरह बेसिक फोन में पुराने उपभोक्ताओं की वापसी के चलते सात साल बाद पहली बार फोन सरेंडर का ग्राफ थम गया है।

बीएसएनएल में मुफ्त नाइट कॉलिंग की सुविधा शुरू होने के बाद से बेसिक फोन उपभोक्ताओं का पलायन रुकने के साथ ही नए कनेक्शनों की मांग बढ़ गई है। राजधानी के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में पहले की अपेक्षा पांच गुना अधिक नए कनेक्शन के आवेदन आ रहे हैं।

<strong>10,000 रु सस्ता हो गया है गूगल नेक्सस 6</strong>10,000 रु सस्ता हो गया है गूगल नेक्सस 6

बीएसएनएल की 'नाइट फ्री कॉलिंग', रात 9 बजे से लेकर 7 बजे तक करिए फ्री बात

राजधानी में बेसिक फोन कनेक्शन की मांग बढ़ने से प्रतिदिन सौ कनेक्शन की औसत से नए कनेक्शनों की बुकिंग हो रही है। मुफ्त नाइट कालिंग सेवा से पहले यह औसत 10 कनेक्शन प्रतिदिन का था। नए फोन कनेक्शन की बुकिंग के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपभोक्ता सेवा केंद्रों में जाकर मुफ्त नाइट कालिंग सेवा के बारे में जानकारी ले रहे हैं। सर्किल के अन्य जनपदों में भी बेसिफ फोन व इंटरनेट कनेक्शन की मांग बढ़ी है।

जून से पहले प्रतिमाह औसतन 10 हजार से अधिक फोन कनेक्शन सरेंडर हो रहे थे, जबकि नए कनेक्शन की डिमांड काफी कम थी। मुफ्त नाइट कालिंग योजना शुरू होने के बाद जून में पुराने उपभोक्ताओं की वापसी तथा बड़ी संख्या में नए कनेक्शन बुक कराने के कारण यह औसत लगभग बराबरी पर पहुंच चुका है। सरेंडर करने वाले ग्राहकों की संख्या सात साल बाद पहली बार थमी है।

अभियान के तहत पुराने उपभोक्ताओं से संपर्क कर उन्हें फिर से बेसिक फोन से जोड़ने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसके लिए फील्ड के कर्मचारियों और अभियंताओं को कहा गया है कि वह कंपनी छोड़ चुके उपभोक्ताओं से संपर्क करके बेहतर सेवा देने के वादे के साथ बीएसएनएल में वापस लाएं।

पढ़ें: 15,000 रुपए के अंदर बेस्‍ट स्‍मार्टफोन है ये

बीएसएनएल के सर्किल प्रमुख एच.आर. शुक्ल बताते हैं कि पारदर्शी कार्यप्रणाली और सबसे बेहतर तथा ईमानदार बिलिंग व्यवस्था जैसी अच्छाइयों के कारण उपभोक्ताओं का आज भी बीएसएनएल से भरोसा टूटा नहीं है। कस्टमर केयर व संचार सेवाओं को दुरुस्त करके अधिकतर उपभोक्ताओं को फिर से बीएसएनएल में वापस लाया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL free night calling facility which allows the subscribers to dial any number within India for free between 9 pm and 7 am was implemented on May 1, 2015.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X