अब रोडवेज बस यात्री भी ले सकेंगे इंटरनेट का मजा

यूपीएसआरटीसी अपने एसी बस यात्रियों के लिए दो साल पहले ही वाईफाई सर्विस लॉन्च कर चुका है। अब सभी स्तर की बसों में ये सुविधा मिल सकेगी।

By Neha
|

यूपीएसआरटीसी अपने बस यात्रियों की यात्रा को मनोरंजक बनाने के लिए फ्री वाईफाई सुविधा देने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोडवेड की तरफ से बसों और बस स्टेंड में जल्द ही वाईफाई कनेक्शन लगा दिए गए हैं। अब न सिर्फ स्टेंड पर बैठे हुए बल्कि बस में यात्रा करते हुए भी पैसेंजर्स इसका इंटरनेट यूज कर पाएंगे।

अब रोडवेज बस यात्री भी ले सकेंगे इंटरनेट का मजा

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस यात्रियों को वाईफाई की सुविधा पेश करेगा। सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में रोडवेज की बसों में वाईफाई कनेक्शन लगा दिए जाएंगे। फिलहाल मसूदाबाद बस स्टैंड पर वाईफाई कनेक्शन लगा दिया गया है और इस पर काम किया जा रहा है। इसके लिए परिवहन निगम ने मुंबई की एक कंपनी को जिम्मेदारी सौंप दी है।

बता दें कि वाईफाई लगी रोडवेज की बसें ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धारित स्थानों पर कुछ देर के लिए खड़ी होती है। इस तरह उस क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को भी मुफ्त में वाईफाई सेवा मिलेगी और इसका लाभ उठा पाएंगे। बसों में लगी वाईफाई की पूरी फ्रीक्वेंसी पूरी खोली जाएगी, ताकि दूर तक के ग्रामीण इसका लाभ उठा सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The state transport corporation will launch free Wi-Fi service in bus and its stands.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X