इन गैजेटों की मदद से अपनी लाइफ को बनाइए आसान

|

होम गैजेट, यानी ऐसे गैजेट्स जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को और आसान बनाते हैं जैसे कंप्‍यूटर कीबोर्ड, हम बिना कीबोर्ड के भी काम कर सकते हैं लेकिन इससे समय की बचत होती है। इसी तरह टच स्‍क्रीन वॉच जिसमें टाइम देखने के साथ कई दूसरे फीचर भी दिए गए हैं।

 

पढ़ें: सैमसंग ने पेश किया कई खूबियों वाला स्मार्टफोन गैलेक्‍सी S5

ऐसे ही मल्‍टीफंक्‍शनल माउस को हम साधारण माउस के अलावा नंबर पैड की तरह प्रयोग कर सकते हैं इसी तरह से कई दूसरे गैजेट हैं जो हमारी रोजमर्रा की लाइफ को आसान बनाने में काफी मदद करते हैं। हम आपके लिए आज कुछ ऐसे ही गैजेट लाएं हैं अगर आपको लगता है ये आपकी लाइफ में भी कोई बदलाव ला सकते हैं तो इन्‍हें पीसी मार्केट से खरीद सकते हैं।

पढ़ें: सोनी ने लांच किया अब तक का सबसे पतला टैबलेट

Wireless speaker light bulb

Wireless speaker light bulb

ये स्‍पीकर 2 इन 1 है इन्‍हें आप म्‍यूजिक के अलावा नाइट बल्‍ब की तरह प्रयोग कर सकते है इसके लिए इनमें लिड लाइट लगी हर्इुं हैं। 

Virtual Keyboard

Virtual Keyboard

वचुर्अल कीबोर्ड की मदद से आप कहीं पर भी कीबोर्ड बना सकते हैं और फास्‍ट टाइपिंग कर सकते हैं। 

USB-plasma-ball

USB-plasma-ball

ये एक डेकोरेशन आईटम है जिसे आप अपने ड्राइंग रूम में रख सकते हैं। 

Universal Gadget Wrist Charer
 

Universal Gadget Wrist Charer

यूनीवर्सल रिस्‍ट चार्जर को आप घड़ी की तरह अपनी कलाई से बांध कर कभी भी किसी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। 

स्‍कल यूएसबी हब

स्‍कल यूएसबी हब

अगर आप अपनी पीसी की टैबल को थोड़ा स्‍टाइलिश बनाना चाहते हैं तो ये स्‍क्‍ल यूएसबी अपने पीसी मेज पर सजा सकते हैं।  

Multifunctional Mouse

Multifunctional Mouse

मल्‍टीफंक्‍शनल माउस को आप साधारण माउस के अलावा नंबर कीपैड की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

Mobile Stand by support

Mobile Stand by support

वैसे तो ये एक साधारण गैजेट है लेकिन रोजमर्रा के कामों को ये काफी आसान बना देता है इस स्‍टैंड की मदद से आप अपने फोन को कहीं पर भी अटैच कर सकते हैं। 

फेयबुक पिलो

फेयबुक पिलो

अगर आप टेक गीक हैं तो फेसबुक पिलो को सोते वक्‍त अपने पास रख सकते हैं। 

Keyboard vacuum

Keyboard vacuum

कीबोर्ड में जमा धूल और मिट्टी को हटाना सबसे झंझट का काम है कीबोर्ड वैक्‍यूम क्‍लीनर की मदद से आप कीबोर्ड में जमी़ धूल को आसानी से साफ कर सकते हैं। 

Digital Draw

Digital Draw

क्‍या आप से कभी सीधी लकीर नहीं खिच पाती तो ये डिजिटल स्‍केल प्रयोग कर सकते हैं जो आपको सीधी लकीर खींचने में मदद करती है। 

Amplifiear for ipad

Amplifiear for ipad

आईपैड की आवाज फुल करने पर भी अगर आपको कम सुनाई पड़ता है तो आईपैड एम्‍प्‍लीफायर की मदद से आप आईपैड की आवाज बढ़ा सकते हैं। 

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X