अगर आपके घर में पालूत जानवर है तो ये गैजेट जरूर खरीदें

|

क्‍या आपके घर में पालतू जानवर है अगर हां तो हम आपके लिए आज कुछ ऐसे गैजेट लाए हैं जिनकी मदद से आप अपने पालतू जानवरों को ट्रैक करने के साथ उनकी हेल्‍थ का ख्‍याल भी रख सकते हैं। तो आईए बिना देर किए जानते हैं इन गैजेटों के बारे में,

फिट बार्क
जिस तरह से इंसानों के लिए हेल्‍थ ट्रेकर होता है उसी तरह से आप अपने पालतू डॉगी की हेल्‍थ को भी ट्रेक कर सकते हैं। फिटबार्क की मदद से आप अपने डॉगी की हेल्‍थ स्‍मार्टफोन में चेक कर सकते हैं साथ ही ये भी पता लगा सकते हैं कि उसने दिन भर में खाना खाया भी है या नहीं।

हेलोमिनी
हेलो मिनी एक पेट कॉलर है जो कई साइजों में मिलता है। इसकी मदद से आप अंधेरे में अपने पालतू जानवर को आसानी से देख सकते हैं। इसमें लिड लाइट लगी हर्इं हैं जो एक बार चार्ज करने में 75 घंटे तक काम करती हैं।

ऑटोमेटिक पेट लेजर टॉय
पेट लेजर टॉय की मदद से आप अपनी बिल्‍ली को जीभर कर खिला सकते हैं इसमें एक लेजर लाइट निकलती है जो आपकी बिल्‍ली का जी बहलाने में मदद करती है।

पेट क्‍यूब
पेट क्‍यूब की मदद से आप अपने पेट पर नजर रख सकते हैं। इसके अलावा इसमें माइक्रोफोन भी लगा हुआ है जिसकी मदद से आप अपने पालतू पेट से बात भी कर सकते हैं।

पॉवर पेट ऑटोमेटिक पेट डोर
पालतू बिल्‍ली और पालतू डॉगी के लिए अगर आपने छोटा सा घर या फिर अलग से कमरा बना रखा है तो उसमें ये ऑटोमेटिक पेट डोर लगा सकते हैं तो अपने आप बंद होने के साथ खूल भी जाता है।

FitBark

FitBark

जिस तरह से इंसानों के लिए हेल्‍थ ट्रेकर होता है उसी तरह से आप अपने पालतू डॉगी की हेल्‍थ को भी ट्रेक कर सकते हैं। फिटबार्क की मदद से आप अपने डॉगी की हेल्‍थ स्‍मार्टफोन में चेक कर सकते हैं साथ ही ये भी पता लगा सकते हैं कि उसने दिन भर में खाना खाया भी है या नहीं।

Halo Mini

Halo Mini

हेलो मिनी एक पेट कॉलर है जो कई साइजों में मिलता है। इसकी मदद से आप अंधेरे में अपने पालतू जानवर को आसानी से देख सकते हैं। इसमें लिड लाइट लगी हर्इं हैं जो एक बार चार्ज करने में 75 घंटे तक काम करती हैं।

Dart Automatic Pet Laser Toy
 

Dart Automatic Pet Laser Toy

पेट लेजर टॉय की मदद से आप अपनी बिल्‍ली को जीभर कर खिला सकते हैं इसमें एक लेजर लाइट निकलती है जो आपकी बिल्‍ली का जी बहलाने में मदद करती है।

Petcube

Petcube

पेट क्‍यूब की मदद से आप अपने पेट पर नजर रख सकते हैं। इसके अलावा इसमें माइक्रोफोन भी लगा हुआ है जिसकी मदद से आप अपने पालतू पेट से बात भी कर सकते हैं।

Power Pet Automatic Pet Door

Power Pet Automatic Pet Door

पालतू बिल्‍ली और पालतू डॉगी के लिए अगर आपने छोटा सा घर या फिर अलग से कमरा बना रखा है तो उसमें ये ऑटोमेटिक पेट डोर लगा सकते हैं तो अपने आप बंद होने के साथ खूल भी जाता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X