फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही ले पाएंगे खेल का मजा

By Rahul
|

फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही खेल खेलने का लुत्फ उठाया जा सकेगा। फेसबुक ने मैसेंजर पर खेल खेलने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डेवलपर्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही ले पाएंगे खेल का मजा

पत्रिका द वर्ज का कहना है कि हालांकि खेलों के लिए यह योजना अभी शुरुआती स्तरों पर ही है। इस योजना को कारगर बनाने के लिए बड़े फैसले करने होंगे। इस विचार ने लोगों में काफी उत्सुकता पैदा की है।

फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही ले पाएंगे खेल का मजा

फेसबुक ने मार्च में मैसेंजर में तीसरे पक्ष के जुड़ने का विकल्प पेश किया था, जिसके बाद लोगों ने चैट में जीआईएफ, स्टीकर और चित्रों का उपयोग शुरू किया। रिपार्टो के मुताबिक, मैसेंजर पर खेलों की सुविधा उपलब्ध कराने के फैसले को लोगों से जुड़ने और कमाई के नजरिए से भी बेहतर माना जा रहा है।

हालांकि, अभी इस पर विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या ये खेल मैसेंजर के अंदर ही उपलब्ध होंगे या फिर मैसेंजर से जुड़े लिंक के जरिए इसे खेला जाएगा। इस पर अभी फेसबुक को विचार करना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The first suite of apps that Facebook announced for Messenger were all for lightweight communication sending people emojis, sound clips, gifs and the like.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X