आधार कार्ड है तो 1,700 रुपए में मिल जाएगा नया आईफोन 7

By Agrahi
|

भारतीय एपल फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबर आ रही है। अब केवल 1,700 रुपए में एपल का फल्ग्शिप स्मार्टफोन आईफोन 7 खरीदा जा सकता है। जी हां! यदि ख़बरों की मानें तो ऐसा आने वाले दिनों में मुमकिन हो सकता है।

भारत में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस, 1000 रु में करें प्री-बुकिंगभारत में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस, 1000 रु में करें प्री-बुकिंग

भारत में एपल के फैन्स की कोई कमी नहीं है। हर बार एपल के नए फोन के लॉन्च के साथ ही कई लोग लेटेस्ट आईफोन खरीदने के इंतजार में रहते हैं। लेकिन यह खुशखबरी उन एपल फैन्स के लिए है जो कि आईफोन की ज्यादा कीमत के कारण फोन नहीं खरीद पाते थे।

22,000 रुपए घटी आईफोन 6एस और 6एस प्लस की कीमत, धड़ा धड़ होगी बिक्री!22,000 रुपए घटी आईफोन 6एस और 6एस प्लस की कीमत, धड़ा धड़ होगी बिक्री!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एपल के लेटेस्ट आईफोन 7 को मात्र 1,700 रुपए में खरीदा जा सकता है। कहा जा रहा है यह सब आपके आधार कार्ड से मुमकिन हो सकता है।

आधार कार्ड है तो बल्ले बल्ले

आधार कार्ड है तो बल्ले बल्ले

यदि उपभोक्ता के पास आधार कार्ड है तो वह एपल का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 7 मात्र 1,700 रुपए की डाउन पेमेंट के बाद घर ले जा सकता है।

प्री-बुकिंग शुरू

प्री-बुकिंग शुरू

उपभोक्ता आईफोन 7 की बाकी कीमत को इन्सटॉलमेंट में पूरी कर सकता है। हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 7 और 7 प्लस की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है।

1000 रु में हो जाएगी बुकिंग

1000 रु में हो जाएगी बुकिंग

एपल के इन दोनों नए आईफोन को 1000 रु से लेकर 2000 रु तक में बुक किया जा सकता है। बता दें कि भारत में आईफोन 7 की कीमत करीब 60,000 रुपए की हो सकती है।

कम हुई आईफोन की कीमत

कम हुई आईफोन की कीमत

एपल ने अपने कुछ अन्य आईफोन की कीमत में भी कमी की है। इनमें आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस और आईफोन एसई शामिल हैं।

22,000 रुपए तक घटी

22,000 रुपए तक घटी

गौरतलब है कि आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस की कीमत करीब 22,000 रुपए घटाई गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Get iPhone 7 at just rs 1700 using your Aadhar card. Read more about this in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X