24 मेगापिक्‍सल कैमरा या फिर 6000 एमएएच बैटरी, पसंद आपकी फोन जियोनी के

|

बीजिंग में एक इवेंट के दौरान जियोनी ने दो नए स्‍मार्टफोन बाजार में उतारे Elife E8 और Marathon M5। जिसमें से ईलाइफ ई 8 की कीमत भारतीय रुपए में 40,000 के आसपास है, चाइनीज़ बाजारों में नया फोन 15 जुलाई से मिलना शुरु हो जाएग वहीं दूसरा फोन मैराथन M5 23,000 रुपए में उतारा गया है जो 25 जून से चाइनीज बाजारों में मिलना शुरु होगा।

 

पढ़ें: अगर जॉम्बीज आप पर हमला कर दें तो इन 10 तरीकों से आप बच सकते हैं

 
24 मेगापिक्‍सल  कैमरा या फिर 6000 एमएएच बैटरी, पसंद आपकी फोन जियोनी के

जियोनी ईलाइफ E8 में 24 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है साथ इसमें लगा कैमरा सॉफ्टवेयर 120 मेगापिक्‍सल रेज्‍यूलूशन वाली तस्‍वीरें दिखाता है। इसके अलावा जियोनी ने ई 8 में सिक्‍स एलीमेंट लेंस दिया है। इसका सेकेंडरी कैमरा भी कुछ कम नहीं है ई 8 में 8 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

पढ़ें: अपना वाट्स एप एकाउंट कैसे डिलीट करें ?

ई 8 में दिए गए कुछ दूसरे फीचर

0.08 सेकेंड ऑटोफोकस कैमरा स्‍पीड
बायोलॉजिकल फिंगरप्रिंट रीडर
120 मेगापिक्‍सल वाली हाईरेज्‍यूलूशन फोटो
सफायर ग्‍लास लेंस
6 इंच की स्‍क्रीन
2 गिगऑक्‍टाकोर मीडियाटेक हीलो एक्‍स 10 प्रोसेसर
3 जीबी रैम
3520 एमएएच बैटरी
एनएफसी

24 मेगापिक्‍सल  कैमरा या फिर 6000 एमएएच बैटरी, पसंद आपकी फोन जियोनी के

जियोनी ने हैंडसेट के साथ वॉलेट सर्विस भी शुरु की है ये सर्विस वीबैंक के साथ मिलकर दी जाएगी। भारत में जियोनी के कंट्री सीइओ और एमडी अरविंद वोरा के अनुसार भारत एम 3 और ई 7 काफी पसंद किए गए, हम उम्‍मीद करते हैं एम5 और नेक्‍स्‍ट जेन ई 8 के भारत इंडियन स्‍मार्टफोन माकेट में भविष्‍य की टेक्‍नालॉजी का लाभ उपभोक्‍ता ले सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Gionee Marathon M5 on the other hand like its predecessor, the Gionee Marathon M3, is being touted for its battery capacity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X