3 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ जिओनी का F103 प्रो

By Agrahi
|

जिओनी ने अपना नया स्मार्टफोन F103 प्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 11,999 रुपए में पेश किया गया है। यह कंपनी के पहले आए F103 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। यह फोन एंड्रायड मार्शमेलो पर काम करता है।

3 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ जिओनी का F103 प्रो

10 फीचर जो Honor 5C को श्‍याओमी Redmi Note 3 से ज्‍यादा अच्‍छा स्‍मार्टफोन बनाते हैं10 फीचर जो Honor 5C को श्‍याओमी Redmi Note 3 से ज्‍यादा अच्‍छा स्‍मार्टफोन बनाते हैं

यह फोन मेटल बॉडी के साथ आता है और स्टाइलिश लुक देने में कामयाब रहता है। फोन में कई अन्य खास और अपग्रेड फीचर्स हैं। चलिए देखते हैं इसके फीचर्स-

3 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ जिओनी का F103 प्रो

जिओनी F103 प्रो में 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है।
फोन में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है, इसके साथ इसमें 3 जीबी की रैम है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी भी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

3 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ जिओनी का F103 प्रो
जिओनी F103 प्रो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
इसमें 2400 mAh बैटरी दी गई है।
 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee has launched new F103 Pro. It runs on android marshmallow and it is an upgraded version of F103.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X